UP MLC Election Result: उत्तर प्रदेश में MLC चुनाव 2022 के नतीजे आ चुके हैं. 36 सीटों के चुनाव में भाजपा ने प्रचंड जीत दर्ज की है. बीजेपी के खाते में 36 में से 33 सीटें आई हैं. इसमें से 9 सदस्य पहले ही निर्विरोध निर्वाचित चुने गए हैं. भाजपा (BJP) को विधान परिषद में पूर्ण बहुमत मिला है. वहीं समाजवादी पार्टी इस चुनाव में बुरी तरह हार गई है. सपा को एक भी सीट पर जीत नहीं मिली है. वहीं 36 में से तीन सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है.बीजेपी की जिन तीन सीटों पर हार हुई है, वहां पर जीतने वाले तीनों ही नेता एक ही समुदाय से हैं और बाहुबली माने जाते हैं. हिमाचल प्रदेश में आम आदमी पार्टी को एक के बाद एक बड़ा झटका, भाजपा में शामिल कई नेता
परिषद चुनाव में बीजेपी की प्रचण्ड जीत को लेकर सीएम योगी (CM Yogi Adityanath) ने ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, "उत्तर प्रदेश के उच्च सदन के लिए नव निर्वाचित सभी सदस्यों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!"
बहुमत के बावजूद बीजेपी को इन सीटों पर लगा झटका
राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल के प्रत्याशी अक्षय प्रताप सिंह चुनाव जीत गए हैं. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के हरी प्रताप सिंह को कड़ी शिकस्त दी. अक्षय प्रताप सिंह 5वीं बार एमएलसी बने हैं. वहीं वाराणसी में बृजेश सिंह की पत्नी अन्नपूर्णा सिंह (निर्दलीय) जीती हैं. वहीं आजमगढ़-मऊ सीट पर भी बीजेपी हार गई है. यहां बीजेपी के बागी और निर्दलीय प्रत्याशी विक्रांत सिंह रिशु जीत गए हैं. यहां बीजेपी ने सपा विधायक रमाकांत यादव के बेटे अरुणकांत पर दांव लगाया था.
विधान परिषद चुनाव के नजीतों से गदगद सीएम योगी ने ट्वीट करते हुए कहा "आज उत्तर प्रदेश के स्थानीय प्राधिकारी विधान परिषद चुनावों में भाजपा की प्रचण्ड विजय ने पुनः स्पष्ट कर दिया है कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी के कुशल मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में प्रदेश की जनता राष्ट्रवाद, विकास एवं सुशासन के साथ है." आपको बता दें कि यूपी में स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र की 27 विधान परिषद सीटों पर 9 अप्रैल को इलेक्शन हुआ था.
आज उत्तर प्रदेश के स्थानीय प्राधिकारी विधान परिषद चुनावों में भाजपा की प्रचण्ड विजय ने पुनः स्पष्ट कर दिया है कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी के कुशल मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में प्रदेश की जनता राष्ट्रवाद, विकास एवं सुशासन के साथ है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) April 12, 2022