Gujarat: 'कांग्रेस का वोट काटने के लिए BJP ने AAP को पैसे दिए', कांग्रेस नेता सिद्धरमैया का बड़ा आरोप
Gujarat Election Result (Photo Credit : Twitter)

मैसुरु (कर्नाटक), 8 दिसंबर: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि भाजपा ने कांग्रेस के मतों के विभाजन के लिए गुजरात में आम आदमी पार्टी (आप) को धन मुहैया कराया. Gujarat Election 2022 Winner Candidates List: किस सीट पर कौन आगे? यहां देखें पूरी लिस्ट

भाजपा को गुजरात चुनाव में मिली भारी बढ़त और लगातार सातवीं बार राज्य की सत्ता में उसकी वापसी निश्चित होने के बीच कर्नाटक में कांग्रेस के दिग्गज नेता ने कहा कि नई पार्टी ने गुजरात चुनाव में जमकर पैसा बहाया.

सिद्धरमैया ने यहां संवाददाताओं से कहा, “गुजरात में ‘आप’ ने काफी खर्च किया. मुझे जानकारी मिली है कि कांग्रेस के मतों के विभाजन के लिए भाजपा ने ‘आप’ को धन दिया. ‘आप’ के चुनाव लड़ने के कारण हम पिछड़ गए.”

उन्होंने कहा कि नई पार्टी को 10 फीसदी वोट मिले जिससे कांग्रेस का मत प्रतिशत घटा.

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, “आप’ ने चुनाव में खूब पैसा बहाया. उन्होंने कांग्रेस से भी ज्यादा खर्च किया. इसके बावजूद वे छह सीटों पर आगे चल रहे हैं.”

उन्होंने कहा कि मेरे लिए गुजरात में भाजपा की जीत आश्चर्य चकित करने वाली नहीं है. उन्होंने कहा, “इसमें कोई आश्चर्य नहीं है कि भाजपा गुजरात में सत्ता में आ रही है क्योंकि आप ने चुनाव लड़ा और सभी सीटों पर हमारे मत काटे.”

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)