Bihar: नई सरकार में हो सकते हैं दो उपमुख्यमंत्री, विधायक दल के नेता तारकिशोर प्रसाद ने कहा- पार्टी कर रही है विचार

नवनिर्वाचित बीजेपी विधायक दल के नेता तारकिशोर प्रसाद ने रविवार को कहा कि पार्टी बिहार में दो उप मुख्यमंत्रियों पर विचार-विमर्श कर रही है.

नीतीश कुमार (Photo Credits-ANI Twitter)

पटना: नवनिर्वाचित बीजेपी विधायक दल के नेता तारकिशोर प्रसाद (Tarkishore Prasad) ने रविवार को कहा कि पार्टी बिहार में दो उप मुख्यमंत्रियों पर विचार-विमर्श कर रही है. तारकिशोर प्रसाद ने एएनआई को बताया, "मुझे बीजेपी विधायक दल के नेता की बड़ी जिम्मेदारी दी गई है और मैं अपनी पूरी क्षमता से कर्तव्य को निभाऊंगा." यह पूछे जाने पर कि क्या बिहार में बीजेपी के दो उप मुख्यमंत्री होंगे, उन्होंने कहा, "पार्टी इस पर विचार-विमर्श कर रही है. हम पार्टी के निर्देशों का पालन करेंगे. मैं इस पर अभी तक कोई टिप्पणी नहीं कर सकता." मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भी बिहार सरकार में दो उपमुख्‍यमंत्री बनाए जा सकते हैं, तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी के नामों पर चर्चा तेज है.

सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने अपने एक ट्वीट में लिखा, "बीजेपी एवं संघ परिवार ने मुझे 40 वर्षों के राजनीतिक जीवन में इतना दिया की शायद किसी दूसरे को नहीं मिला होगा. आगे भी जो जिम्मेवारी मिलेगी उसका निर्वहन करूंगा. कार्यकर्ता का पद तो कोई छीन नहीं सकता." उपमुख्यमंत्री के नाम को लेकर 'सस्पेंस' पर सुशील मोदी का छलका दर्द, ट्वीट कर लिखा- कार्यकर्ता का पद कोई नहीं छीन सकता.

सुशील मोदी सीएम नीतीश कुमार की पिछली कैबिनेट में उप मुख्यमंत्री थे और 2020 के विधानसभा चुनावों से पहले बिहार में बीजेपी के विधायक दल के नेता भी थे. सुशील मोदी ने तारकिशोर प्रसाद को विधायक दल के नेता चुने जाने पर बधाई दी. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, "तारकिशोरजी को बीजेपी विधानमंडल का नेता सर्वसम्मति से चुने जाने पर कोटिशः बधाई."

रविवार को NDA की एक बैठक आयोजित की गई थी जहां नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुना गया. इसके साथ ही बिहार के अगले सीएम के रूप में नामित नीतीश कुमार, 7 वीं बार मुख्यमंत्री बनने के लिए तैयार है. जेडीयू चीफ नीतीश कुमार सोमवार को शाम 4.30 बजे बिहार के सीएम पद की शपथ लेंगे.

बता दें, बिहार की जनता का NDA के पक्ष में जनादेश दिया है. 243 सीटों वाली विधानसभा में एनडीए को 125 सीटों के साथ पूर्ण बहुमत मिला गया. इसमें BJP 74 और JDU 43 सीटें जीतने में कामयाब रही. हम और VIP को चार-चार सीटों पर जीत मिली.

Share Now

\