Attack on BJP Chief JP Nadda Convoy: पश्चिम बंगाल में हुए हमले पर बोले जेपी नड्डा- बुलेट प्रूफ गाड़ी की वजह से हूं सुरक्षित

कोलकाता से 24 परगना जिले के डायमंड हार्बर जाते समय तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर हुए हमले पर भाजपा (BJP) अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने तीखी प्रतिक्रिया दी है.

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (Photo Credits: Twitter)

कोलकाता, 10 दिसंबर: कोलकाता (Kolkata) से 24 परगना (Pargana) जिले के डायमंड हार्बर जाते समय तृणमूल कांग्रेस (TMC) कार्यकर्ताओं पर हुए हमले पर भाजपा (BJP) अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि वे इसलिए सुरक्षित रहे, क्योंकि उनके पास बुलेट प्रूफ गाड़ी थी. जबकि पथराव के कारण अन्य भाजपा नेताओं के वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) भी काफिले पर हुए हमले के दौरान घायल हुए हैं.

पश्चिम बंगाल (West Bengal) के दो दिवसीय दौरे के आखिरी दिन दक्षिण 24 परगना जिला में गुरुवार को कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कहा, आज मैं यहां आया हूं, तो रास्ते में मुझे जो ²श्य देखने को मिला, वो इस बात को बताता है कि ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) के राज में बंगाल अराजकता और असहिष्णुता का पर्यायवाची बन चुका है. आज मैं यहां पहुंचा हूं तो मां दुर्गा के आशीर्वाद से पहुंचा हूं. टीएमसी के गुंडों ने प्रजातंत्र का गला घोंटने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी.

यह भी पढ़े: JP Nadda Attacks On Rahul Gandhi: जेपी नड्डा का राहुल गांधी पर बड़ा हमला, बोले- चीन के लोगों से आपने और आपकी मां ने पैसे लिए.

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, कैलाश विजयवर्गीय, राहुल सिन्हा (Rahul Sinha) को देखिए, इनकी गाड़ियों को देखिए. मैं तो इसलिए सुरक्षित हूं क्योंकि मेरे पास बुलेट प्रूफ गाड़ी थी. वरना आज कोई ऐसी गाड़ी नहीं थी जिस पर हमला न हुआ हो. ये अराजकता ज्यादा दिन नहीं चलने वाली है, ममता जी की सरकार यहां से जाने वाली है, और बंगाल में कमल खिलने वाला है.

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पश्चिम बंगाल में पुलिस और प्रशासन के राजनीतिकरण का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, यहां पुलिस और प्रशासन का राजनीतिकरण हो रहा है. हमें इसे रोकना है और यहां कमल खिलाना है.

Share Now

\