'संपर्क फॉर समर्थन' के तहत अमित शाह ने की बाबा रामदेव से मुलाकात, शाह ने कहा रामदेव तक पहुंचने का मतलब करोड़ों लोगों तक पहुंचना है

बाबा रामदेव बीजेपी के समर्थक रहे हैं. 2014 में भी बाबा रामदेव ने मोदी और बीजेपी के लिए वोट देने की अपील की थी

'संपर्क फॉर समर्थन' के तहत अमित शाह ने की बाबा रामदेव से मुलाकात, शाह ने कहा रामदेव तक पहुंचने का मतलब करोड़ों लोगों तक पहुंचना है
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और बाबा रामदेव (Photo Credit-PTI/ Facebook)

नई दिल्ली: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने पार्टी के 'संपर्क फॉर समर्थन' के लिए आज योग गुरु बाबा रामदेव से मुलाकात की. बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने योग गुरु बाबा रामदेव से दिल्ली में स्थित उनके फार्म हाउस पर मुलाकात की. इस दौरान बाबा रामदेव ने पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि सरकार ने आर्थिक सुधारों के लिए काम किया है. वहीं इस दौरान अमित शाह ने कहा कि बाबा रामदेव तक पहुंचने का मतलब करोड़ों लोगों तक पहुंचना है. 2019 चुनाव को देखते हुए अमित शाह ने अब देश की तमाम बड़ी बड़ी हस्तियों से मुलाकात करने का अभियान चलाया है. आने वाले दिनों में बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष कुछ प्रमुख लोगों से मिलनेवाले है.

ज्ञात हो कि बाबा रामदेव बीजेपी के समर्थक रहे हैं. 2014 में भी बाबा रामदेव ने मोदी और बीजेपी के लिए वोट देने की अपील की थी. इससे पहले अमित शाह ने पूर्व सेना प्रमुख दलबीर सिंह सुहाग, सुभाष कश्यप और पूर्व क्रिकेटर कपिल देव और उनकी पत्नी से उनके घर जाकर मुलाकात की थी.

बता दें कि मोदी सरकार के चार साल पूरे होने पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने 29 मई को पार्टी को समर्थन के लिए संपर्क अभियान की शुरुआत की है. इस अभियान के तहत बीजेपी अध्यक्ष देश की 50 बड़ी हस्तियों से मिलेंगे. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री, राज्यों के मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री समेत पार्टी के 4000 वरिष्ठ कार्यकर्ता मोदी सरकार की उपलब्धियों को बताने के लिए 1 लाख से ज्यादा प्रसिद्ध व्यक्तियों से मुलाकात करेंगे.


संबंधित खबरें

J&K: किश्तवाड़ के जंगलों में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 2-3 आतंकियों के छिपे होने की खबर

PM Modi Ghana Visit: पीएम मोदी 30 साल में घाना जाने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री, मिला गार्ड ऑफ ऑनर और 21 तोपों की सलामी

Kal Ka Mausam, 3 July 2025: कल इन राज्यों में बारिश की संभावना, चेक करें IMD का लेटेस्ट अपडेट

School Assembly News Headlines for 3 July 2025: स्कूल असेंबली में 3 जुलाई के लिए प्रमुख खबरें, देश और दुनिया सहित खेल जगत के ताजा अपडेट्स

\