UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद उम्मीदवारों को टिकट देने को लेकर बैठकों का दौर जारी हैं. यूपी चुनाव को लेकर ही बीजेपी में मची भगदड़ और उम्मीदवारों के नाम फाइनल करने को लेकर दिल्ली में आज बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक होने जा रही हैं. बैठक में पीएम मोदी (PM Modi) के साथ ही पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मंत्री अनुराग ठाकुर, संगठन महामंत्री बीएल संतोष, यूपी प्रभारी राधामोहन सिंह, चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, सीएम योगी आदित्यनाथ बैठक में शामिल होंगे. हालांकि इस बैठक में पीएम मोदी समेत कुछ नेता वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये मौजूद रहेंगे.
इसके पहले यूपी चुनाव को लेकर उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा को लेकर मंगलवार को लखनऊ में भी बैठक हुई थी. वहीं दिल्ली में होने वाली बैठक को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ, दूसरे अन्य नेता दिल्ली पहुंच चुके हैं. दिल्ली में बैठक बीजेपी मुख्यालय में होने जा रही है. जो 13-14 जनवरी दो दिन तक चलने वाली हैं. यह भी पढ़े: UP Assembly Elections 2022: सीएम योगी आदित्यनाथ को अयोध्या सीट उतारने पर विचार कर रही है बीजेपी, अंतिम निर्णय सीईसी लेगी
BJP's Central Election Committee (CEC) meeting will start at the party headquarters in Delhi shortly to finalise the party candidates for Uttar Pradesh Assembly elections. PM Narendra Modi will also join the meeting.
— ANI (@ANI) January 13, 2022
दिल्ली में बीजेपी चुनाव समिति की होने वाली यह बैठक यूपी चुनाव को लेकर अहम होगी. बैठक में ही यूपी में सात चरणों के होने वाले चुनाव को लेकर किस सीट से कौन से उम्मीदवार को टिकट दिया जाये. आज के बैठक में फाइनल हो जाएगा. आज के बैठक में सीएम योगी को किस सीट से चुनाव लड़ाया जाये, इस पर भी चर्चा होगी. हालांकि सूत्रों के हवाले से खबर है कि बीजेपी सीएम योगी को अयोध्या से चुनाव लड़वाना चाहती हैं. इसको लेकर पार्टी के बड़े नेताओं के बीच चर्चा भी हो चुकी हैं. सिर्फ अधिकारिक घोषणा होना बाकी हैं.
बता दें कि उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों के लिए पहले चरण में 10 जनवरी, दूसरे में 14 जनवरी, तीसरे में 20 जनवरी, चौथे में 23 जनवरी, पांचवें में 27 जनवरी और छठे चरण में 3 मार्च, अंतिम चरण 7 मार्च को सातवें चरण के लिए वोट डाले जाएंगे. जिन वोटों की गिनती 10 मार्च को की जाएगी.उसी दिन हार और जीत को लेकर नामों की घोषणा होगी.