Lok Sabha Election 2024: हैदराबाद लोकसभा सीट से बीजेपी की उम्मीदवार माधवी लता को Y+ कैटेगरी की सुरक्षा मिली है. चुनाव से पहले अपनी सुरक्षा बढ़ाए जाने पर माधवी लता ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि ये वाई प्लस सुरक्षा सिर्फ एक व्यक्ति से सच्चाई की लड़ाई को बचाने के लिए दी गई है, जिसका नाम असदुद्दीन ओवैसी है.
असदुद्दीन ओवैसी जिनकी दोस्ती किंग्स दल से हो सकती है, जो वक्फ बोर्ड की जमीन पर कब्जा होने पर भी चुप रहते हैं. अब तो उन्हें सोचना पड़ेगा कि असदुद्दीन ओवैसी जीत हासिल करने के लिए किस-किस को पालकर बड़ा कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: PM Modi Rally: छतीसगढ़ के बस्तर में आज गरजेंगे पीएम मोदी, महाराष्ट्र के चंद्रपुर में भी चुनावी जनसभा को करेंगे संबोधित
Y+ सुरक्षा मिलने पर क्या बोलीं बीजेपी उम्मीदवार माधवी लता:
#WATCH तेलंगाना: हैदराबाद लोकसभा सीट से भाजपा की उम्मीदवार माधवी लता ने अपनी सुरक्षा बढ़ाए जाने पर कहा, "ये Y+ सुरक्षा सिर्फ एक व्यक्ति से सच्चाई की लड़ाई को बचाने के लिए दी गई है। वो इंसान जिसका नाम असदुद्दीन ओवैसी है... असदुद्दीन ओवैसी जिनकी दोस्ती किंग्स दल से हो सकती है, जो… pic.twitter.com/G590HpI7MY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 7, 2024
इससे पहले रविवार को माधवी लता ने ओवैसी पर तंज कसते हुए कहा था कि ओवैसी को जान से मारने की धमकियां कौन दे रहा है. उनकी दोस्ती के स्तर को देखिए. उनकी दोस्ती के स्तर को देखिए। उनकी दोस्ती ISIS और राजाओं के समूह से है. वे पहले कहते हैं कि हैदराबाद उनका गढ़ है और फिर कहते हैं कि उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं.
दरअसल, बीजेपी ने इस बार हैदराबाद लोकसभा सीट से ओवैसी के खिलाफ माधवी लता को अपना उम्मीदवार बनाया है. यह सीट ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) की मुख्य केंद्र मानी जाती है. ओवैसी 2004 से लगातार हैदराबाद से सांसद रहे हैं. वहीं माधवी लता एक बिजनेस वुमन हैं. वह बीजेपी उम्मीदवार होने के साथ-साथ विरिंची अस्पताल की चेयरपर्सन भी हैं.