लोकसभा चुनाव 2019: बीजेपी उम्मीदवार हरदीप सिंह पुरी ने उठाए सवाल, कहा- EVM को दोष क्यों दिया जाए
केंद्रीय मंत्री और अमृतसर से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) ने विपक्ष द्वारा इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) की विश्वसनीयता पर सवाल उठाने पर बुधवार को चिंता जताई..
चंडीगढ़: केंद्रीय मंत्री और अमृतसर से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) ने विपक्ष द्वारा इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) की विश्वसनीयता पर सवाल उठाने पर बुधवार को चिंता जताते हुए कहा कि यह पहली बार है कि कोई सरकार सकारात्मक एजेंडे के साथ लोगों के पास गई है.
पुरी ने एक ट्वीट किया, "ईवीएम को दोष क्यों दिया जाए." उन्होंने कहा, "मैंने शुरू से कहा है कि यह पहली बार है कि कोई सरकार सकारात्मक एजेंडे पर लोगों के पास गई है. सरकार ने लोगों के लिए जो किया है, इस आधार पर वोट मांगा. यह वोटिंग मौजूदा सरकार के समर्थन में मालूम पड़ रही है."
यह भी पढ़ें : चुनाव अभियान जोशीला और उत्साही होने के बावजूद गरिमामयी : हरदीप सिंह पुरी
विपक्ष पर खासकर कांग्रेस पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा, "हालांकि, ईवीएम का भारतीय आम चुनाव में पहली बार 2004 में उपयोग किया गया था. हम सभी जानते हैं कि तब कौन जीता था."