रीता बहुगुणा जोशी का घर जलाने वाले BSP के पूर्व विधायक जितेंद्र सिंह की BJP ने रद्द की सदस्यता, पिछले हफ्ते हुई थी एंट्री
भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को प्रयागराज की सांसद रीता बहुगुणा जोशी का घर जलाने के आरोपी पूर्व विधायक जितेंद्र सिंह बबलू की सदस्यता निरस्त कर दी। पार्टी के प्रदेश मीडिया सह प्रभारी हिमांशु दुबे ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने पूर्व विधायक जितेंद्र सिंह बब्लू की पार्टी से सदस्यता निरस्त कर दी है
लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने मंगलवार को प्रयागराज की सांसद रीता बहुगुणा जोशी का (Rita Bahuguna Joshi) घर जलाने के आरोपी पूर्व विधायक जितेंद्र सिंह बबलू की सदस्यता निरस्त कर दी. पार्टी के प्रदेश मीडिया सह प्रभारी हिमांशु दुबे ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने पूर्व विधायक जितेंद्र सिंह बब्लू (Jitendra Singh Bablu) की पार्टी से सदस्यता निरस्त कर दी है. बता दें कि फैजाबाद की बीकापुर विधानसभा सीट के पूर्व विधायक जितेंद्र सिंह उर्फ बबलू ने 4 अगस्त को भाजपा की सदस्यता ली थी. जितेंद्र सिंह बबलू का भाजपा में आना इसलिए चर्चा में रहा क्योंकि वह रीता बहुगुणा जोशी के घर जलाने वाले कांड में आरोपी हैं. इसको लेकर रीता जोशी ने आपत्ति भी जतायी थी और मांग की थी कि बबलू की सदस्यता निरस्त की जाये, खत्म की जाये.
उन्होंने इसे लेकर बीते दिनों लखनऊ आये राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात भी की थी, तभी संकेत मिल गया था. बब्लू की सदस्यता नहीं बचेगी. दरअसल, बबलू 2007 के विधानसभा चुनाव में बसपा के टिकट पर चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे थे. इसके बाद तत्कालीन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ रीता बहुगुणा जोशी की तरफ से तत्कालीन मुख्यमंत्री मायावती के खिलाफ कथित तौर पर की गयी एक अभद्र टिप्पणी के बाद उनके घर को जलाये जाने की कोशिश की गयी थी, जिसका आरोप बसपा विधायक बबलू सिंह पर लगा था. यह भी पढ़े: यूपी चुनाव से पहले मायावती की बढ़ीं मुश्किलें, बीएसपी से निकाले गए 9 विधायकों ने अखिलेश यादव से की मुलाकात, SP में हो सकते हैं शामिल
15 जुलाई 2009 को रीता बहुगुणा जोशी के घर को जलाये जाने के मामले में जितेंद्र सिंह पर हुसैनगंज थाने में एक एफआईआर भी दर्ज हुई थी. जांच में उनका नाम सामने आने के बाद बबलू की गिरफ्तारी भी हुई थी. उस समय प्रेमप्रकाश लखनऊ के एसएसपी और हरीश कुमार एसपी पूर्वी थे. इस मामले बबलू के अलावा बसपा नेता इंतजार आब्दी का नाम भी सामने आया था. तब राज्य सरकार ने आब्दी को राज्यमंत्री का दर्जा भी दिया था.
इससे पहले बसपा सरकार में जितेंद्र सिंह उर्फ बबलू को वाई श्रेणी की सुरक्षा भी दी गयी थी. अयोध्या के रहने वाले जितेंद्र सिंह उर्फ बबलू 2007 में विधायक बने। बाद में बसपा से निकाले जाने बाद वह पीस पार्टी में शामिल हो गये थे. इधर कुछ महीनों से वह लगातार भाजपा में संपर्क बनाये हुए थे, लेकिन पार्टी तय नहीं कर पा रही थी कि इन्हें शामिल किया जाये या नहीं. वहीं अचानक एक कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की उपस्थिति में पार्टी में उनको शामिल कर लिया गया था.