BJP announces 9 MLC Candidates: बीजेपी ने बिहार और कर्नाटक के लिए की 9 MLC उम्मीदवारों की घोषणा
बीजेपी (Photo Credits: Facebook)

नई दिल्ली, 4 अक्टूबर: भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के केंद्रीय चुनाव समिति ने बिहार और कर्नाटक के लिए विधान पार्षद उम्मीदवारों की घोषणा की है. समिति ने बिहार के लिए पांच और कर्नाटक (Karnatak) के लिए चार उम्मीदवार तय किए हैं. पार्टी ने बिहार में शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के चार और स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के एक उम्मीदवार की घोषणा की.

स्नातक क्षेत्र के लिए एन.के. यादव (N.K Yadav) और शिक्षक क्षेत्र के लिए नवल किशोर यादव (Naval Kishor Yadav), सुरेश राय, नरेंद्र सिंह और चंद्रमा सिंह (Chandrama Singh) को उम्मीदवार बनाया गया है.

यह भी पढ़ें: Bihar Assembly Polls 2020: महागठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीट बंटवारे को लेकर हंगामा, VIP पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी गठबंधन से हुए अलग

पार्टी ने कर्नाटक में स्नातक क्षेत्र के लिए दो और शिक्षक क्षेत्र के लिए भी दो उम्मीदवार तय किए हैं. ये उम्मीदवार हैं, स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से चिदानंद एम. गौड़ा व एस.वी. संकानुर. वहीं, शिक्षक क्षेत्र से शाशिल जी. नामोशी और पुत्तान्ना को उम्मीदवार बनाया गया है.