मुंबई: सारे गिले शिकवे भुलाकर एक बार फिर बीजेपी और कांग्रेस ने महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव साथ में लड़ने का ऐलान किया है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार को शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद बीजेपी और शिवसेना ने सूबे की सभी लोकसभा सीटों पर साथ चुनाव लड़ने का ऐलान किया. लोकसभा चुनाव में बीजेपी 25 और शिवसेना के 23 सीटों पर चुनाव लड़ने को लेकर बात बनी है.
महाराष्ट्र में दोनों दलों ने गठबंधन का ऐलान एक संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में किया. इस दौरान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र में आगामी लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी और शिवसेना में समझौता हो गया है. उन्होंने कहा कि हमारे बीच मतभेद जरुर है लेकिन विचार एक समान है. सीट बंटवारे से पहले शिवसेना से राम मंदिर पर चर्चा की गई है.
सीएम फडणवीस ने आगे बाताया कि दोनों पार्टियां विधानसभा चुनाव में बराबर सीटों पर चुनाव लड़ेंगी. इससे पहले जयपुर से यहां आने के बाद शाह ने लक्जरी होटल में बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की और उपनगर बांद्रा में शिवसेना प्रमुख के आवास मातोश्री गए.
Interacting with media with our Rashtriya Adhyaksh @AmitShah ji & ShivSena leader Uddhav ji Thackery. https://t.co/BzpNEsJuXz
— भाजपा महाराष्ट्र (@BJP4Maharashtra) February 18, 2019
केंद्र और राज्य सरकार में भागीदार होने के बावजूद बीजेपी और शिवसेना के बीच तल्खी भरे संबंध रहे हैं. एक साल पहले ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी ने आगामी चुनावों में अकेले जाने का प्रस्ताव पारित किया था.
"आगे बढ़ेंगे तो साफ मनाने और दिलसे आगे बढ़ेंगे"
-शिवसेना पक्षप्रमुख मा. श्री. उद्धव साहेब ठाकरे pic.twitter.com/lSfTy67egO
— ShivSena - शिवसेना (@ShivSena) February 18, 2019
महाराष्ट्र में लोकसभा की 48 सीटें हैं. 2014 के लोकसभा चुनाव में दोनों दलों ने अपने सहयोगी दल के साथ 48 में 42 सीटों पर जीत हासिल की थी. बीजेपी को 23 सीट मिली थी जबकि शिवसेना 18 सीटों को जितने में कामयाब रही. साथ ही शिवसेना-बीजेपी गठबंधन ने कांग्रेस-एनसीपी का सुपडा साफ कर दिया था.