Lok Sabha Election Results 2019: महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना 31 पर, कांग्रेस और एनसीपी 16 से बनाई बढ़त
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (Photo Credit- PTI)

Lok Sabha Election Results 2019:  लोकसभा चुनाव की गुरुवार को हो रही मतगणना में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP)- शिवसेना गठबंधन राज्य की 31 लोकसभा सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं जबकि कांग्रेस-राकांपा (Nationalist Congress Party) 16 सीटों पर बढ़त बनाए है, वहीं वंचित बहुजन अघाड़ी एक लोकसभा सीट पर बढ़त बनाए है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी नागपुर में बढ़त बनाए हुए हैं, जालना में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रावसाहेब दानवे-पाटिल, बारामती में सुप्रिया सुले-पवार आगे चल रही हैं.

मुंबई में जिन प्रतिष्ठित उम्मीदवारों के भविष्य का फैसला होना है, उनमें भाजपा के गोपाल शेट्टी, पूनम महाजन, मनोज कोटक, शिवसेना के गजानन कीर्तिकर, राहुल शेवाले, अरविंद सावंत, कांग्रेस के मिलिंद एम. देवड़ा, संजय निरूपम, एकनाथ गायकवाड़, प्रिया दत्त, उर्मिला मातोडकर और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के संजय दीना पाटिल हैं.