लोकसभा चुनाव 2019 की रणनीति तैयार, WhatsApp के जरिए मतदाताओं तक पहुंचेगी बीजेपी-कांग्रेस

बीजेपी और कांग्रेस इसके लिए सोशल मीडिया को अपना हथियार बना रही है. फेसबुक, ट्विटर के अलावा अब पार्टियां अपनी इस लिस्ट में व्हाट्सएप (WhatsApp) को भी शामिल कर रहीं हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit-File Photo)

आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha elections 2019) के लिए राजनैतिक पार्टियां तैयारी में जुट गई हैं. आम चुनाव के लिए एक ओर विपक्ष जहां महागठबंधन के लिए एकजुट हो रहा है वहीं एनडीए भी अपनी मजबूती के लिए काम कर रही है. बीजेपी और कांग्रेस इसके लिए सोशल मीडिया को अपना हथियार बना रही है. फेसबुक, ट्विटर के अलावा अब पार्टियां अपनी इस लिस्ट में व्हाट्सएप (WhatsApp) को भी शामिल कर रहीं हैं. इसके लिए बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां जल्द ही इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप (WhatsApp) पर लोगों को जोड़ने का काम करने जा रही हैं.

दिल्ली कांग्रेस ने 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले संदेश के साथ-साथ पार्टी के कार्यक्रमों और नीतियों को भेजने के लिए व्हाटसएप समूह बना रही है जिसके जरिए वह पूरी राष्ट्रीय राजधानी में मतदाताओं तक पहुंचेगी. दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अजय माकन ने कहा कि पार्टी ने ‘डिजिटल साथी’ नामक एक एप भी शुरू किया है और डिजिटल साथी के तौर पर बूथ स्तर पर काम करने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं का चयन किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- राजस्थान: गहलोत सरकार के मंत्री सोमवार को लेंगे शपथ, ये विधायक होंगे मंत्रिमंडल का हिस्सा

वहीं बीजेपी ने भी 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी कार्यकर्ताओं को अपने राष्ट्रीय नेतृत्व से जोड़ने के लिए उनके बीच संचार को मजबूत करने के एक प्रयास के तहत व्हाट्सएप समूहों की एक श्रृंखला बनाने का रविवार को निर्णय लिया. दिल्ली में बीजेपी के बूथ प्रभारियों के पहले सम्मेलन में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह सहित वरिष्ठ नेताओं ने 2019 की जीत के लिए 'मंत्र' दिया और कांग्रेस एवं दिल्ली में AAP के शासन की आलोचना की.

 

Share Now

\