लोकसभा चुनाव 2019: बीजेपी ने जारी की 184 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, पीएम मोदी वाराणसी से तो अमित शाह गांधीनगर से लड़ेंगे चुनाव
गृह मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सीट से चुनाव लड़ेंगे.
लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने होली के मौके पर गुरुवार शाम को 184 उम्मीदवारों पहली लिस्ट जारी की. बीजेपी की पहली लिस्ट के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) उत्तर प्रदेश के वाराणसी (Varanasi) लोकसभा सीट से एक बार फिर चुनाव लड़ेंगे. वहीं, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) गुजरात के गांधीनगर (Gandhinagar) सीट से चुनावी मैदान में होंगे. गृह मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) सीट से चुनाव लड़ेंगे.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी नागपुर लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में होंगे तो केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अमेठी सीट से चुनाव लड़ेंगी. हेमा मालिनी मथुरा सीट से, साक्षी महाराज उन्नाव सीट से, वी. के. सिंह गाजियाबाद सीट से चुनावी मैदान में होंगे. पूनम महाजन मुंबई नॉर्थ-सेंट्रल सीट से चुनाव लड़ेंगी. पश्चिम बंगाल बीजेपी के प्रमुख दिलीप घोष मेदिनीपुर, केन्द्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो आसनसोल से चुनाव लड़ेंगे. यह भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव 2019: बीजेपी ने सिक्किम की 12 और अरुणाचल प्रदेश की 6 सीटों के लिए जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट
देखिए लोकसभा चुनाव 2019 के लिए बीजेपी द्वारा जारी की गई 184 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट-
लोकसभा चुनाव 2019 के लिए बीजेपी की पहली लिस्ट में शामिल उम्मीदवारों के नाम बताते हुए जेपी नड्डा-
बीजेपी की केन्द्रीय चुनाव समिति के सचिव और केन्द्रीय मंत्री जे. पी. नड्डा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर के पार्टी उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की. इस दौरान बिहार की 17 लोकसभा सीटों पर पार्टी उम्मीदवारों को लेकर उन्होंने कहा कि सेंट्रल कमिटी ने सभी 17 नाम फाइनल कर दिए हैं. इन 17 उम्मीदवारों के नाम बिहार बीजेपी यूनिट को भेजा गया है. बिहार में एनडीए उम्मीदवारों के नामों का ऐलान जिस दिन होगा उसी दिन इन 17 उम्मीदवारों के नाम बताए जाएंगे.
गौरतलब है कि सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल से शुरू होंगे और 19 मई तक चलेंगे. मतगणना 23 मई को होगी. देशभर में लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल, 18 अप्रैल, 23 अप्रैल, 29 अप्रैल, छह मई, 12 मई और 19 मई को होंगे.