लोकसभा चुनाव 2019: नवीन पटनायक ने कहा- महागठबंधन का हिस्सा नहीं होगी बीजेडी

नवीन पटनायक ने कहा कि हम बीजेपी और कांग्रेस से समान दूरी बनाए रखने की हमारी नीति पर कायम हैं

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक (Photo: IANS)

बीजू जनता दल (BJD) के अध्यक्ष व ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक (Naveen Patnaik) ने बुधवार को कहा कि उनकी पार्टी विपक्षी दलों के महागठबंधन (Grand Alliance) का हिस्सा नहीं होगी. उन्होंने यह भी कहा कि उनकी पार्टी भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस (Congress) से समान दूरी बनाकर रखेगी. पटनायक ने कहा कि जहां तक महागठबंधन की बात है, बीजेडी इसका हिस्सा नहीं है. हम बीजेपी और कांग्रेस से समान दूरी बनाए रखने की हमारी नीति पर कायम हैं.

मुख्यमंत्री ने मंगलवार को नई दिल्ली में एक किसान सम्मेलन में कहा था कि पार्टी बाद में विपक्षी दलों के महागठबंधन में शामिल होने पर फैसला करेगी. उन्होंने कृषि एवं पंचायती राज मंत्री प्रदीप महारथी के इस्तीफे के बाद मंत्रालय में किसी तरह के फेरबदल से इनकार किया. प्रदीप ने पीपली विधानसभा क्षेत्र में हुए सामूहिक दुष्कर्म व हत्या मामले में दो आरोपियों को बरी किए जाने के बाद विवादित बयान दिया था, जिसके बाद उन्हें इस्तीफा देना पड़ा.

गौरतलब है कि बीजेपी ने ओडिशा में अपना आधार बढ़ाने की कोशिश तेज कर दी है जहां 2014 के आम चुनाव में पार्टी ने 21 लोकसभा सीटों में मात्र एक पर जीत हासिल की थी. बीजेडी ने 20 सीटें जीती थी जबकि कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिली थी. यह भी पढ़ें- क्या दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा पर दिखाई गई राहुल गांधी की तस्वीर? जानें क्या है सच्चाई

भगवा पार्टी राज्य में 2017 में हुए पंचायत चुनाव में भारी जीत हासिल करने के बाद बीजेडी को वहां सत्ता से बेदखल करने पर अपना ध्यान केंद्रित कर रही है. दिलचस्प है कि पिछले साल अगस्त में राज्यसभा के उप सभापति के लिए हुए चुनाव में बीजेडी के नौ सांसदों ने एनडीए उम्मीदवार हरिवंश नारायण सिंह के समर्थन में वोट डाला था.

आईएएनएस इनपुट

Share Now

\