Bihar: विधानमंडल के नेता चुने गए तारकिशोर प्रसाद, डिप्टी सीएम के तौर पर सुशील मोदी को कर सकते हैं रिप्लेस
तारकिशोर प्रसाद को बीजेपी के विधानमंडल दल का नेता चुना गया है. केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने तारकिशोर प्रसाद के नाम का ऐलान किया. वहीं उप नेता के तौर पर रेणु देवी का नाम फाइनल हुआ है.
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Eelections 2020) संपन्न होने के बाद अब राज्य में अब सरकार गठन की कवायद जारी है. रविवार को पटना में सीएम आवास पर एनडीए की बैठक में नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुन लिया गया है. वहीं तारकिशोर प्रसाद (Tarkishore Prasad) को बीजेपी के विधानमंडल दल का नेता चुना गया है. केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने तारकिशोर प्रसाद के नाम का ऐलान किया. वहीं उप नेता के तौर पर रेणु देवी का नाम फाइनल हुआ है. तारकिशोर कटिहार से विधायक हैं तो रेणु देवी बेतिया से विधायक हैं.
JDU चीफ नीतीश कुमार ने कहा, NDA की बैठक में मुझे फिर से एक बार नेता चुना गया. महामहिम राज्यपाल को अभी पत्र दे दिया गया. उन्होंने स्वीकार करते हुए मुझे मुख्यमंत्री के रूप में मनोनीत किया. कल कौन-कौन शपथ ग्रहण करेगा इसका फैसला अभी होगा. Bihar: NDA विधायकों की बैठक में फैसला, फिर से CM की कुर्सी संभालेंगे नीतीश कुमार.
बता दें, बिहार की जनता का NDA के पक्ष में जनादेश दिया है. 243 सीटों वाली विधानसभा में एनडीए को 125 सीटों के साथ पूर्ण बहुमत मिला गया. इसमें BJP 74 और JDU 43 सीटें जीतने में कामयाब रही. हम और VIP को चार-चार सीटों पर जीत मिली.
जेडीयू चीफ नीतीश कुमार सोमवार को शाम 4.30 बजे बिहार के सीएम पद की शपथ लेंगे. नीतीश कुमार ने कहा कि शपथ ग्रहण के बाद कैबिनेट की बैठक होगी और उसमें तय होगा कि सदन की बैठक कब बुलानी है, ताकि सदस्यों का शपथ ग्रहण हो सके. इन सब के बीच इस बात पर अभी भी सस्पेंस बरकरार है कि सूबे का उप मुख्यमंत्री कौन होगा.
यह पूछे जाने पर कि क्या सुशील कुमार मोदी उप मुख्यमंत्री बनेंगे, नीतीश कुमार ने कहा कि यह सब थोड़ी देर में तय हो जायेगा. राजनाथ सिंह ने भी उप मुख्यमंत्री के नाम के बारे में पूछे जाने पर कहा कि उचित समय पर जानकारी दे दी जाएगी.