बिहार: सीएम नीतीश कुमार के 'काम नहीं करने वाले प्रचार करते हैं' बयान पर तेजस्वी ने साधा निशाना, कहा- आपने जनता का 500 करोड़ अपने प्रचार में उड़ा दिया
बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. दरअसल, ‘गांधी विचार समागम’ के दौरान बुधवार को नीतीश कुमार ने कहा, 'हम प्रचार के लिए समर्पित नही हैं. आज के युग में जो काम नही करता है वो ही अपना प्रचार खूब करवाता है और हम अपना प्रचार नहीं करवाते हैं.'
बिहार (Bihar) विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. दरअसल, पटना (Patna) के सम्राट अशोक कन्वेंशन केंद्र स्थित ज्ञान भवन में गांधी जी की 150वीं जयंती के अवसर पर आयोजित ‘गांधी विचार समागम’ के दौरान बुधवार को सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने कहा, 'हम प्रचार के लिए समर्पित नही हैं. आज के युग में जो काम नही करता है वो ही अपना प्रचार खूब करवाता है और हम अपना प्रचार नहीं करवाते हैं.' तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के इस बयान का वीडियो अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर शेयर करते हुए एक ट्वीट किया है.
तेजस्वी यादव ने अपने ट्वीट में लिखा, 'गांधी विचार समागम के मंच से नीतीश जी इतना भारी-भरकम झूठ बोलने का नैतिक दुस्साहस कहां से लाते है? गजब है! 11 करोड़ बिहारवासियों के जनादेश और विश्वास का क़त्ल करने वाले ने अपने अधीन पीआरडी विभाग से जनता का 500 करोड़ रुपये अपने प्रचार में उड़ाया है.' यह भी पढ़ें- तेजस्वी ने नीतीश सरकार की खोली पोल, सुशील मोदी के घर में पिछले साल पानी घुसने वाला वीडियो किया शेयर, बेतुके बयानों पर भी बरसे.
तेजस्वी यादव का ट्वीट-
उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी तेजस्वी यादव ने विज्ञापन पर ज्यादा पैसे खर्च करने के लिए सीएम नीतीश कुमार की आलोचना की थी. उन्होंने कहा था कि बिहार जैसे गरीब राज्य में विज्ञापनों पर 500 करोड़ रुपये खर्च करना बिलकुल भी जायज नहीं है.