बिहार: लालू यादव के लाल महाशिवरात्री के दिन बने कन्हैया, महादेव की पूजा कर बजाई बांसुरी

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) अक्सर अपने अनोखे अंदाज और बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. लेकिन बहुत कम ही लोग जानते हैं तेजप्रताप यादव बांसुरी वादक भी हैं. इसके साथ तेज प्रताप यादव एक शिव भक्त हैं ये बात तो हर कोई जानता है. तेज प्रताप का एक वीडियो फिर सामने आया है. जिसमें एक मंच पर तेज प्रताप बांसुरी बजाते नजर आ रहे हैं. दरअसल भगवान महादेव के पर्व शिवरात्रि के दिन उन्होंने पहले तो भगवान शिव की पूजा की और फिर बांसुरी बजाई.

तेजप्रताप यादव ( फोटो क्रेडिट- ANI)

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) अक्सर अपने अनोखे अंदाज और बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. लेकिन बहुत कम ही लोग जानते हैं तेजप्रताप यादव बांसुरी वादक भी हैं. इसके साथ तेज प्रताप यादव एक शिव भक्त हैं ये बात तो हर कोई जानता है. तेज प्रताप का एक वीडियो फिर सामने आया है. जिसमें वैशाली में एक मंच पर तेज प्रताप बांसुरी बजाते नजर आ रहे हैं. दरअसल भगवान महादेव के पर्व शिवरात्रि के दिन उन्होंने पहले तो भगवान शिव की पूजा की और फिर बांसुरी बजाई.

इससे पहले भी उनका एक वीडियो वायर हुआ था. जिसमें तेजप्रताप यादव गाय का दूध दुहते नजर आए थे. वहीं पिछले साल सावन के महीने में तेजप्रताप बाबा भोलेनाथ के गेटअप में नजर आए हैं. इस दौरान उन्होंने मंदिर में जाकर भगवान की शिव की पूजा अर्चना करते हुए शंखनाद भी किया था.

बता दें कि तेजप्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या ने पिछले साल पटना के एक थाने में पूर्व मुख्यमंत्री और अपनी सास राबड़ी देवी, ननद मीसा भारती और पति पर प्रताड़ित करने तथा मारपीट करने के आरोप लगाते हुए एक प्राथमिकी दर्ज कराया था. जिसके लालू प्रसाद और चंद्रिका राय परिवारों के तनावपूर्ण संबंधों का मामला एक बार फिर सड़कों पर आ गया था. ऐश्वर्या राय अपनी सास राबड़ी देवी पर मारपीट कर घर से घसीटकर निकालने तक का आरोप पहले ही लगा चुकी है.

Share Now

\