बिहार: RLSP नेता की सरेआम गोली मारकर हत्या

बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र में बुधवार की रात अज्ञात अपराधियों ने राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के एक नेता की गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए.....

प्रतीकात्मक तस्वीर

मोतिहारी: बिहार(Bihar) के पूर्वी चंपारण(Champaran) जिले के पकड़ीदयाल थाना(Pakdidyal Police) क्षेत्र में बुधवार की रात अज्ञात अपराधियों ने राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (Rashtriya Lok Samta Party) के एक नेता की गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए. पुलिस के अनुसार, मझाड गांव(Majhad Gaon) निवासी और कुशवाहा अस्पताल(Kushwaha Hospital) के संचालक प्रेमचंद्र कुशवाहा(Director Premchand Kushwaha) रात अपने घर जा रहे थे कि तभी सिरहा रोड(Sirha Road) के चोरमा गांव(Chorma Village) के पास बाइक पर सवार अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी.

गोली लगने से घायल हुए कुशवाहा को गंभीर स्थिति में स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी गंभीर स्थिति देखते हुए चिकित्सकों ने मोतिहारी रेफर कर दिया. मोतिहारी ले जाने के दौरान ही उनकी मौत हो गई. मृतक RLSP के पकड़ीदयाल(Pakadidayal) प्रखंड अध्यक्ष थे. इधर, घटना से आक्रोशित लोग अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर गुरुवार को सड़क पर उतर गए और पकड़ीदयाल के नेहरू चौक(Nehru Chauk) पर सड़क जाम कर प्रदर्शन करने लगे.

यह भी पढ़ें:  2019 लोकसभा चुनाव: बिहार में NDA में पड़ सकती है फूट, यह बड़ा नेता छोड़ सकता है साथ

इस दौरान बाजार भी बंद हैं. पकड़ीदयाल के पुलिस उपाधीक्षक डी. क़े पांडेय(D.K.Pandey) ने गुरुवार को बताया कि पुलिस बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला भूमि विवाद के कारण हत्या का बताया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Share Now

\