आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव ने जनसभा में लोगों से पूछा- 2020 में किसका वध होगा? जनता ने दिया ये मजेदार जवाब, देंखे वीडियो

समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा ट्वीटर पर किये गए पोस्ट के अनुसार यह वीडियों एक दिन पहले गुरुवार को का है. जिस वीडियो में देखा जा सकता है कि भरे एक कार्यक्रम में आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव लोगों को आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभा को संबोधित कर रहे थे. इस बीच उन्होंने जनता से सवाल किया कि 2020 में किसका वध होगा. उन्होंने सवाल किया जनता भी तुरंत जवाब देते हुए कही कि नीतीश कुमार का.

नीतीश कुमार व तेज प्रताप यादव (Photo Credits Facebook)

Bihar Assembly Election 2020: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अभी बिगुल बजना बाकी है. लेकिन नेताओं के बीच अभी से ही बयान बाजी का सिलसिला शूरू हो गया है. बिहार में आयोजित एक कार्यक्रम में लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) शामिल होने के लिए पहुंचे हुए थे. जहां पर उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए एक सवाल पूछा. उन्होंने कहा 2020 में किसका वध होगा'?, तो भीड़ ने जवाब दिया- 'नीतीश का वध होगा.

समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा ट्वीटर पर किये गए पोस्ट के अनुसार यह वीडियों एक दिन पहले गुरुवार  का है. जिस वीडियो में  सुना जा सकता है कि एक कार्यक्रम में आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव लोगों को आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर संबोधित कर रहे थे. इस बीच उन्होंने जनता से सवाल किया कि 2020 में किसका वध होगा. उन्होंने सवाल किया जनता भी तुरंत जवाब देते हुए कही कि नीतीश कुमार का. यह भी पढ़े: लालू प्रसाद यादव ने सीएम नीतीश कुमार को कहा था पलटूराम, अब तेज प्रताप ने किया उनका नया नामकरण, देखें वीडियो

देंखे वीडियो

नीतीश के खिलाफ इस तरफ का नारा लगाने के बाद हालांकि अभी तक जेडीयू की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नही आई है. लेकिन यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है. जो बिहार की राजनीति को जरूर गरमा देगई.  बता दें कि बिहार में  विधानसभा की कुल 243 सीटें हैं. जिन सीटों पर साल के अंत से पहले चुनाव होने वाले हैं.

Share Now

\