Bihar Politics: बिहार में महागठबंधन सरकार ने जीता विश्वास मत, BJP ने वोटिंग का किया बहिष्कार
बहुमत होने के बावजूद सत्ता पक्ष ने मतदान करने की मांग की थी, जबकि बीजेपी का कहना था कि जब ध्वनिमत से विश्वास का प्रस्ताव पास हो गया है तो वोटिंग की क्या जरूरत है, लेकिन वोटिंग हुई और बीजेपी ने वोटिंग का बहिष्कार किया.
Bihar Floor Test: बिहार विधानसभा में आज नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की सरकार ने बहुमत साबित कर दिया है, लेकिन फ्लोर टेस्ट के दौरान जमकर हंगामा हुआ. वोटिंग में नीतीश के पक्ष में 160 वोट पड़े. भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने फ्लोर टेस्ट का बहिष्कार किया और वे सदन से बाहर चले गए. आपको बतां दे कि महागठबंधन सरकार में सात पार्टियां शामिल हैं. लोग सब कुछ देख रहे हैं: राबड़ी देवी ने सीबीआई की छापेमारी पर कहा
बहुमत होने के बावजूद सत्ता पक्ष ने मतदान करने की मांग की थी, जबकि बीजेपी का कहना था कि जब ध्वनिमत से विश्वास का प्रस्ताव पास हो गया है तो वोटिंग की क्या जरूरत है, लेकिन वोटिंग हुई और बीजेपी ने वोटिंग का बहिष्कार किया.
फ्लोर टेस्ट के दौरान सीएम नीतीश और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. नीतीश ने यह तक कह दिया कि 2020 में वह सीएम नहीं बनना चाहते थे, लेकिन बीजेपी ने ही इसके लिए दबाव बनाया था. उन्होंने कहा "बीजेपी ने पहले कहा कि नन्दकिशोर यादव को विधानसभा अध्यक्ष बनाएंगे, लेकिन फिर विजय सिन्हा को यह पद दिया गया. बीजेपी का साथ छोड़ने पर देश भर की पार्टियों के लोगों ने फोन कर कहा कि यह सही फैसला था."
विधानसभा में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Bihar Dy CM Tejashwi Yadav) ने कहा कि "हम क्रिकेटर हैं और इस जोड़ी (राजद और जदयू) की कभी न खत्म होने वाली साझेदारी होने वाली है. यह सबसे लंबी पारी होने जा रही है, यह साझेदारी बिहार और देश के विकास के लिए काम करेगी. इस बार कोई रन आउट नहीं हो होगा. भाजपा की सबसे बड़ी पीड़ा 2024 का डर है.
उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग को लेकर भाजपा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जब भाजपा राज्य में डरती है या हारती है, तो वह अपने तीन 'जमाई' सीबीआई, ईडी और आईटी को आगे रखती है. जब मैं विदेशों में जाता हूं, तो बीजेपी मेरे खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी करती है. जब नीरव मोदी जैसे धोखेबाज भाग जाते हैं, तो वे कुछ नहीं करते हैं.
विधानसभा में बिहार के डिप्टी सीएम ने कहा कि BJP के साथ रहे तो राजा हरिश्चंद्र बन जाएंगे और हाथ छोड़ देंगे तो भ्रष्टाचारी. मैं विदेश जाता हूं, तो मुझ पर लुकआउट नोटिस लगता है, लेकिन मेहुल चौकसी, नीरव मोदी, ललित मोदी और विजय माल्या पर लुकआउट नहीं था. ये हजारों करोड़ लेकर भाग गए.