Bihar Politics: बिहार में सियासी उठापटक पर लगा विराम, जीतन राम मांझी ने कहा- 'एनडीए में हैं, एनडीए में रहेंगें'
जीतन राम मांझी ( फोटो क्रेडिट- PTI)

पटना: बिहार में सत्ताधारी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के प्रमुख घटक दल हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के प्रमुख जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) के हालिया बयानों से उपजे कयासों पर बुधवार को मांझी ने स्वयं विराम लगा दिया. उन्होंने पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में बुधवार को स्पष्ट कहा कि वे राजग में हैं और राजग में रहेंगे. मांझी ने बुधवार को कहा, "राजग में हैं और राजग में रहेंगे. गरीबों के मुद्दों पर अनुरोध पूर्वक आवाज उठाते रहेंगे.

हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की अध्यक्षता में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई. बैठक में मांझी ने कहा कि वे कहीं नहीं जा रहे हैं. पिछले कुछ दिनों से मांझी अपने बयानों को लेकर चर्चा में हैं। कई मुद्दों को लेकर उन्होंने राजग की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा पर निशाना साधा. कोरोना वैक्सीन के प्रमाण पत्र पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर पर भी प्रश्न उठा दिया. यह भी पढ़े: बिहार महागठबंधन में खींचतान जारी, जीतनराम मांझी ने तेजस्वी यादव को बताया ‘अनुभवहीन’

मांझी ने कई मामलों को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी नसीहत दे दी. इन बयानों के बाद यह चर्चा प्रारंभ हो गई थी कि मांझी कहीं अब पलटी मारने के मूड में तो नहीं हैं. पिछले दिनों विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख मुकेश साहनी से भी मुलाकात के बाद इन कयासों को और हवा मिल रही थी। लेकिन बुधवार को मांझी ने खुद सभी कयासों पर विराम लगा दिया.

इधर, हम के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा कि मांझी पहले ही कह चुके हैं कि वो आखिरी सांस तक नीतीश कुमार के साथ रहेंगे। ऐसे में खयाली पुलाव पकाने वाले और मुख्यमंत्री बनने का सपना देखने वाले नींद से जग जाएं. बिहार की जनता ने मुख्यमंत्री के तौर पर नीतीश कुमार को चुना है और वो ही जनता की सेवा करेंगे. उन्होंने कहा कि राजग पूरी तरह से एकजुट है.