Bihar Political Crisis/ 28 जनवरी: बिहार की राजनीति में रविवार का दिन 'सुपर संडे' साबित हो सकता है. भाजपा ने आज सुबह 9 बजे बैठक बुलाई है. वहीं, 10 बजे जदयू विधायक दल की बैठक होगी. ऐसी चर्चा है कि आज इस्तीफा देने के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शाम 4 बजे 9वीं बार सीएम पद की शपथ ले सकते हैं. नीतीश के नौवें शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल हो सकते हैं.
बिहार में शनिवार का दिन भी राजनीतिक उथल-पुथल में बीता. शनिवार को लालू के आवास पर राजद और भाजपा की एक बड़ी बैठक हुई. बैठक में तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में अभी खेल बाकी है. वहीं, भाजपा की बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने अपने सभी विधायकों को सोमवार शाम तक बिहार में ही रुकने को कहा है. साथ ही रविवार को बिहार सचिवालय की छुट्टी भी रद्द कर दी गई है. ये भी पढ़ें- Bihar Political Crisis: बिहार में राजनीतिक उथल-पुथल के बीच सबकी निगाहें नीतीश कुमार पर
बता दें कि रविवार, 28 जनवरी को सुबह 10 बजे जदयू विधायक दल की बैठक है. उसके बाद सीएम हाउस में ही एनडीए विधायक दल की बैठक होगी. बैठक के बाद नीतीश दोपहर 12 बजे राज्यपाल से मिलकर इस्तीफा देंगे. साथ ही एनडीए विधायकों के समर्थन पत्र भी देंगे. फिर शाम 4 बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा.
नीतीश 9वीं बार बनेंगे बिहार के सीएम!
- पहली बार - 3 मार्च 2000
- दूसरी बार - 24 नवंबर 2005
- तीसरी बार - 26 नवंबर 2010
- चौथी बार - 22 फरवरी 2015
- पांचवी बार 20 नवंबर 2015
- छठी बार - 27 जुलाई 2017
- सातवीं बार - 16 नवंबर 2020
- आठवीं बार - 9 अगस्त 2022
इस सियासी भूचाल के बीच RJD और बीजेपी, बिहार के पूर्व सीएम और HAM चीफ जीतन राम मांझी को अपनी तरफ लाने की पुरजोर कोशिश कर रही है. एक ओर जहां राहुल गांधी ने मांझी को फोन कर INDIA गठबंधन में आने का न्योता दिया. वहीं, शनिवार शाम जीतन राम मांझी ने अपना रुख भी स्पष्ट कर दिया. उन्होंने कहा कि जहां पीएम मोदी, वहां HAM. बताया जा रहा है कि जीतनराम मांझी ने नई सरकार में 2 मंत्री पद मांगे हैं.
वहीं तेजस्वी यादव का यह कहना कि बिहार में अभी खेल बाकी है, इस बात का संकेत देता है कि राजद भी नीतीश कुमार के खिलाफ जोर लगाने के लिए तैयार है. अब यह देखना होगा कि रविवार यानि आज का दिन बिहार की राजनीति में क्या नया मोड़ लाता है. क्या नीतीश कुमार फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे या विपक्ष उनके रास्ते में रोड़ा अटकाएगा?