Bihar Government Formation: बड़े भाई की भूमिका में आ सकती है बीजेपी, 18 मंत्री पद मिलने की उम्मीद- ऐसा हो सकता है कैबिनेट के गठन का फार्मूला
बिहार चुनाव के बाद भले ही मुख्यमंत्री के रूप में जेडीयू (जनता दल युनाइटेड) के अध्यक्ष नीतीश कुमार का नाम साफ हो गया है, लेकिन उनके कैबिनेट में शामिल होने वाले नामों में बीजेपी का दबदबा दिखने की पूरी उम्मीद है.
Bihar CM Swearing: बिहार चुनाव के बाद भले ही मुख्यमंत्री के रूप में जेडीयू (जनता दल युनाइटेड) के अध्यक्ष नीतीश कुमार का नाम साफ हो गया है, लेकिन उनके कैबिनेट में शामिल होने वाले नामों में बीजेपी का दबदबा दिखने की पूरी उम्मीद है. हालाँकि इसे लेकर दोनों दलों ने कुछ नहीं कहा है. लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो अब तक बिहार में एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) में छोटे भाई की भूमिका में रही बीजेपी का कद बढ़ेगा और राज्य की कैबिनेट में बीजेपी को जेडीयू से अधिक मंत्री पद मिलेंगे. Nitish Kumar Oath Ceremony: नीतीश कुमार आज 7वीं बार लेंगे बिहार के CM पद की शपथ, दर्ज होगा ये रिकॉर्ड
एनडीए में बीजेपी के सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरने के बाद अब बिहार कैबिनेट में भी बड़े बदलाव की पूरी संभावना है. बीजेपी बिहार विधानसभा चुनाव में जेडीयू से ज्यादा सीट जीतकर गठबंधन में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है. बीजेपी को इस चुनाव में 74 सीटें मिली है. जबकि जेडीयू को 43 पर जीत नसीब हुई है.
बीजेपी ने कटिहार के विधायक तारकिशोर प्रसाद को पार्टी विधायक दल का नेता चुना है. बिहार में उपमुख्यमंत्री के दो पद हो सकते है, जिसमें से एक की जिम्मेदारी प्रसाद को दी जा सकती है. जबकि नीतीश कुमार की कैबिनेट में जेडीयू को 12 मंत्री पद मिल सकते हैं, जबकि बीजेपी के 18 विधायकों को मंत्री बनाया जा सकता है. वहीं, एक-एक मंत्री मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) और जीतन राम मांझी की हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) से बनाये जाने की उम्मीद है. बिहार सरकार की कैबिनेट में अधिकतम 36 मंत्री पद है.
बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को मिले जनादेश के बाद रविवार को नीतीश कुमार ने राज्यपाल फागू चौहान से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया. जिसके बाद आज शाम 4 बजे नीतीश कुमार का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाएगा. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा आज पटना में जदयू प्रमुख और बिहार के सीएम नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे.