Bihar: क्या नीतीश कुमार को लड़की पैदा होने का डर था? तेजस्वी के बयान पर भड़के CM बोले- चार्जशीटेड हो, सब जानते हैं

बिहार विधानसभा के पहले सत्र के अंतिम दिन तेजस्वी यादव के संबोधन के बाद सदन में जबरदस्त हंगामा हुआ. दरअसल तेजस्वी यादव ने अपने संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर व्यक्तिगत टिप्पणी कर दी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी आपका भी एक बेटा है, और हैं भी कि नहीं, लेकिन दूसरा बच्चा इस डर से पैदा नहीं किया क्योंकि आपको बेटी होने का डर था? फिर क्या उनके इस बयान के बाद नीतीश कुमार बिफर गए. नीतीश कुमार ने कहा कि हम अब तक इसलिए चुप थे कि ये हमारे बेटे के समान है. मेरे भाई समान दोस्त के बेटे हो. नीतीश कुमार ने कहा कि इसे बाप हमारे उम्र के हैं. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव क्या बकवास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ मामला दर्ज होना चाहिए.

नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव (Photo Credits: ANI)

पटना:- बिहार विधानसभा के पहले सत्र के अंतिम दिन तेजस्वी यादव के संबोधन के बाद सदन में जबरदस्त हंगामा हुआ. दरअसल तेजस्वी यादव ने अपने संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर व्यक्तिगत टिप्पणी कर दी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी आपका भी एक बेटा है, और हैं भी कि नहीं, लेकिन दूसरा बच्चा इस डर से पैदा नहीं किया क्योंकि आपको बेटी होने का डर था? फिर क्या उनके इस बयान के बाद नीतीश कुमार बिफर गए. नीतीश कुमार ने कहा कि हम अब तक इसलिए चुप थे कि ये हमारे बेटे के समान है. मेरे भाई समान दोस्त के बेटे हो. नीतीश कुमार ने कहा कि इसे बाप हमारे उम्र के हैं. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव क्या बकवास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ मामला दर्ज होना चाहिए.

नीतीश कुमार इसके बाद भी शांत नहीं हुए, उन्होंने तेजस्वी यादव से सवाल करते हुए कहा कि तुमको डिप्टी सीएम किसने बनाया था. उन्होंने कहा कि आप चार्जशीटेड हो, म क्या करते हो नही करते हो हम सब जानते हैं. तुम्हारे पिता का भी सारा राज हमें पता हैं. नीतीश कुमार पहली बार इतने गुस्से में नजर आए. बता दें कि नई सरकार के गठन के बाद बिहार विधानसभा के पहले सत्र के अंतिम दिन इतना हंगामा होगा किसी को इसकी उम्मीद नहीं थी. Bihar: विधानसभा में जबरदस्त हंगामा, तेजस्वी बोले- मुख्यमंत्री ने इस डर से दूसरी संतान पैदा नहीं की कि वह लड़की हो सकती है.

बता दें कि तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार के एक भाषण पर गुस्सा जाहिर किया जिसमें उन्होंने राजद सुप्रीमो के बड़े परिवार का जिक्र किया था और इसे लालू प्र्स्साद प्रसाद द्वारा बेटे की चाहत में परिवार बढ़ाने से जोड़ा था. चुनाव के उस भाषण को लेकर तेजस्वी यादव ने तंज कसा और कहा, मुझे उम्मीद है कि मुख्यमंत्री को जानकारी होगी कि मेरे माता-पिता की सबसे छोटी संतान लड़की है जिसका जन्म दो बेटों के बाद हुआ.

Share Now

\