Bihar: नीतीश सरकार का बड़ा फैसला, राज्य के सभी मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेजों में लड़कियों के लिए 33% सीटें आरक्षित होंगी

बिहार की बेटियों के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बड़ा ऐलान किया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बिहार के सभी मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेजों में लड़कियों के लिए 33 फीसदी सीटें आरक्षित होंगी. दरअसल, सीएम नीतीश कुमार के समक्ष बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी और मेडिकल यूनिवर्सिटी स्थापित करने के संबंध में प्रस्तावित विधेयक का प्रेजेंटेशन दिया गया.

नीतीश कुमार (Photo Credits: Facebook)

बिहार की बेटियों के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने एक बड़ा ऐलान किया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बिहार के सभी मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेजों (Medical and Engineering Colleges) में लड़कियों के लिए 33 फीसदी सीटें आरक्षित होंगी. दरअसल, सीएम नीतीश कुमार के समक्ष बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी और मेडिकल यूनिवर्सिटी स्थापित करने के संबंध में प्रस्तावित विधेयक का प्रेजेंटेशन दिया गया. इस दौरान नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य के इंजीनियरिंग एवं मेडिकल कॉलेजों में नामांकन में न्यूनतम एक तिहाई सीट (One Third Seats) छात्राओं के लिए आरक्षित की जाए. इससे छात्राओं की संख्या और बढ़ेगी. यह यूनिक चीज होगा. यह भी पढ़ें- BJP MLC टुन्ना जी पांडेय बोले- सत्ता तंत्र का दुरुपयोग कर CM बने हुए हैं नीतीश कुमार, JDU के उपेंद्र कुशवाहा ने संजय जायसवाल से किया तल्ख सवाल.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि इससे छात्राएं उच्च और तकनीकी शिक्षा की ओर और ज्यादा प्रेरित होंगी. उन्होंने कहा कि राज्य के सभी जिलों में इंजीनियरिंग कॉलेज खोले जा रहे हैं, कई मेडिकल कॉलेज भी खोले गए हैं. हमलोगों का उद्देश्य है कि इंजीनियरिंग और मेडिकल की पढ़ाई करने के लिए बिहार के बच्चे और बच्चियों को बाहर नहीं जाना पड़े.

नीतीश सरकार के ऐलान से संबंधित ट्वीट-

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी और मेडिकल यूनिवर्सिटी स्थापित होने से इंजीनियरिंग कॉलेजों एवं मेडिकल कॉलेजों का बेहतर ढंग से प्रबंधन हो सकेगा. साथ ही कॉलेजों में अध्यापन कार्य को बेहतर ढंग से नियंत्रित भी किया जा सकेगा.

Share Now

\