लोकसभा चुनाव 2019: उपेंद्र कुशवाहा को बड़ा झटका, MP रामकुमार शर्मा ने छोड़ा RLSP का साथ, लगाया टिकट बेचने का
उपेंद्र कुशवाहा (Photo Credit-ANI)

पटना: बिहार के सीतामढ़ी से मौजूदा सांसद और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (RLSP) के नेता रामकुमार शर्मा (Rajesh Kumar Sharma) ने अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) पर लेाकसभा चुनाव के लिए टिकट बेचने का आरोप लगाते हुए कहा कि मोतिहारी (पूर्वी चंपारण) सीट के टिकट के लिए तीन लोगों से पैसे वसूले गए. पटना में सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन में शर्मा ने रालोसपा के अध्यक्ष कुशवाहा से खुद को अलग करते हुए पार्टी के अंदर अलग गुट बनाने की बात कही.

रामकुमार ने दावा किया, "मैंने रालोसपा के राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (RLSP) से अलग होने का विरोध किया था। इस बात से उपेंद्र नाराज थे। इसी वजह से सीतामढ़ी सीट रालोसपा ने नहीं ली और पार्टी ने मुझे लोकसभा का टिकट नहीं दिया."उन्होंने कुशवाहा पर आरोप लगाया कि महागठबंधन में रालोसपा को पांच सीटें मिली हैं. कुशवाहा को लगा कि काराकाट से जीत नहीं मिलने वाली तो उजियारपुर से भी चुनाव लड़ रहे हैं. यह भी पढ़े: बिहार NDA में रार: कुशवाहा ने नीतीश के खिलाफ अपने अभियान में बीजेपी पर भी साधा निशाना, कांग्रेस को हो सकता है फायदा

शर्मा ने कहा, "कुशवाहा ने मोतिहारी सीट का टिकट देने के लिए पहले प्रदीप मिश्रा से पैसे लिए। इसके बाद माधव आनंद से भी टिकट के नाम पर पैसे वसूल लिए और बाद में यहां से आकाश कुमार सिंह से पैसा लेकर टिकट दे दिया गया. आकाश रालोसपा के सदस्य भी नहीं थे. "इससे पहले, पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष नागमणि भी कुशवाहा पर टिकट बेचने का आरोप लगाकर पार्टी छोड़ चुके हैं. कुशवाहा ने नागमणि को आरोप साबित करने की चुनौती दी थी.