01 Jun, 20:43 (IST)

TV9-Polstrat ने भी बिहार के लोकसभा चुनाव का एग्जिट पोल जारी कर दिया है. इस सर्वे के मुताबिक, बिहार में NDA को 29 सीट, I.N.D.I.A अलायंस को 8 और अन्य को 3 सीटें मिलने का अनुमान है.

01 Jun, 20:36 (IST)

India TV-CNX ने बिहार के लोकसभा चुनाव का एग्जिट पोल जारी कर दिया है. इस सर्वे के मुताबिक, बिहार में NDA को 32-35 सीट और I.N.D.I.A अलायंस को 5-7 सीटें मिलने का अनुमान है.

01 Jun, 20:29 (IST)

Times Now-ETG ने बिहार के लोकसभा चुनाव का एग्जिट पोल जारी कर दिया है. इस सर्वे के मुताबिक, बिहार में NDA को 32 सीट, I.N.D.I.A अलायंस को 7 और अन्य को 1 सीटें मिलने का अनुमान है.

01 Jun, 20:25 (IST)

न्यूज 24 टुडेज चाणक्या ने बिहार के लोकसभा चुनाव का एग्जिट पोल जारी कर दिया है. इस सर्वे के मुताबिक, बिहार में  BJP को 36+ सीट, कांग्रेस को 4+ और अन्य को 0 सीटें मिलने का अनुमान है.

01 Jun, 19:52 (IST)

AajTak-AxisMyIndia ने बिहार के लोकसभा चुनाव का एग्जिट पोल जारी कर दिया है. इस सर्वे के मुताबिक, बिहार में  NDA को 29-33 सीट और इंडिया गठबंधन को 7-19 सीट और अन्य को 0 सीटें मिलने का अनुमान है.

01 Jun, 19:30 (IST)

न्यूज 18 पोल हब ने बिहार के पहले तीन चरण का एग्जिट पोल जारी कर दिया है. इस सर्वे के मुताबिक, बिहार में  NDA को 10 से 13 सीटें मिल रही हैं. इंडिया गठबंधन को 3 से 6 सीटें और अन्य को 0 सीटें मिलने का अनुमान है.

01 Jun, 19:05 (IST)

रिपब्लिक भारत-MATRIZE ने बिहार के लिए लोकसभा चुनाव 2024 का एग्जिट पोल जारी कर दिया है. इस सर्वे के मुताबिक, बिहार में  NDA को 32 से 37 सीटें मिल रही हैं. इंडिया गठबंधन को 2 से 7 सीटें और अन्य को 0 से 1 सीटें मिलने का अनुमान है.

Bihar Lok Sabha Exit Polls Live Updates 2024: बिहार लोकसभा चुनाव 2024 के एग्जिट पोल के नतीजे आने लगे हैं. चुनाव आयोग ने शाम 6.30 के बाद एग्जिट पोल पर लगाई गई रोक हटा ली है. अब तमाम एजेंसियां और न्यूज चैनल एग्जिट पोल रिजल्ट जारी करना शुरू कर रहे हैं. बिहार एग्जिट पोल के नतीजे जारी होने से ठीक पहले आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने इंडिया गठंबधन की जीत का दावा किया है.

उन्होंने सोशल साइट एक्स पर लिखा- जीत रहा इंडिया, जीत रही जनता, जनता का एग्जिट पोल- 295 प्लस.  बता दें, बिहार में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान संपन्न हो गया है. पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को हुआ था। वहीं, अंतिम चरण का मतदान आज शाम 6 बजे संपन्न हुआ है.

ये भी पढें: Exit Poll 2024: ‘जनता का एक्जिट पोल इंडिया गठबंधन 295+’, लोकसभा चुनाव के नतीजों पर RJD नेता तेजस्वी यादव का दावा

'बिहार में NDA को 37-39, इंडिया गठबंधन को 0-3 सीटें', स्कूल ऑफ पॉलिटिक्स एजेंसी का दावा

स्कूल ऑफ पॉलिटिक्स नाम की एजेंसी ने बिहार के लिए लोकसभा चुनाव 2024 का एग्जिट पोल जारी कर दिया है. इसके मुताबिक बिहार में NDA को 37-39 सीटें और इंडिया गठबंधन को महज 0-3 सीटें मिल सकती है.इसके अलावा निर्दलीय प्रत्याशी भी एक सीट जीत सकते हैं.