Bihar Elections 2020: चिराग पासवान ने कहा- LJP सत्ता में आई तो 7 निश्चय योजना में हुए घोटाले की जांच में दोषी पाए जाने पर सीएम नीतीश कुमार ही क्यों ना हो, भेजा जायेगा जेल
चिराग पासवान व नीतीश कुमार (Photo Credits PTI)

Bihar Assembly Elections 2020: बिहार में चुनावी सरगर्मी अपने चरम पर हैं. इस बीच राजनीतिक पार्टियां जीत के लिए जनता के बीच जा कर वोट मांगने में जुटी हैं. ताकि चुनाव को जीता जा सके. इस बीच नेताओं द्वारा बयान बाजी का सिलसिला भी जोरों पर हैं. जहां एक नेता दूसरे के खिलाफ बयान बाजी कर रहे हैं. इसी कड़ी में सीएम नीतीश कुमार की वजह से एनडीए से अलग हुए चिराग पासवान (Chirag Paswan) की बिहार के बक्सर में रविवार को एक चुनावी रैली थी. जहां पर उन्होंने बिहार में 7 निश्चय  योजना में हुए घोटाले को लेकर राज्य के अधिकारियों के साथ सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को चेतावनी दी हैं.

चिराग पासवान भरी सभा में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आपसे एक वादा कर रहा हूं कि अगर लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) सत्ता में आती है तो 7 निश्चय योजना (7 Nischay scheme) में हुए घोटाले की जांच करवाई जाएगी. जांच में जो भी लोग दोषी पाया जाएंगे. चाहे वह सीएम नीतीश कुमार ही क्यों ना हो उन्हें जेल भेजा जाएगा. चिराग पासवान अपने भाषण के दौरान उन्होंने यह भी कहा कि उनकी पार्टी अपने घोषणा पत्र में 7 निश्चय योजना के बारे में जिक्र किया हैं. यदि उनकी सरकार सत्ता में आती हैं तो इस योजन में भ्रष्टाचार करने वालों को जेल भेजेगी. यह भी पढ़े: Bihar Assembly Election 2020: बीजेपी के अखबार में विज्ञापन को लेकर चिराग पासवान का बिहार के सीएम पर तंज, कहा-नीतीश कुमार को भाजपा का शुक्रगुज़ार होना चाहिए

वही अपने बयान में चिराग पासवान ने कहा कि जो मुख्यमंत्री भ्रष्टाचारी हो, जो युवा विरोधी हो, जो मुख्यमंत्री बिहार को बर्बाद कर दे. जो मुख्यमंत्री युवाओं को बिहार से पलायन करने पर लोगों को  मजबूर कर दे. क्या आप उसे मुख्यमंत्री बनाना चाहेंगे. बता दें कि एलजेपी एनडीए से अलग होने के बाद बिहार में अकेले चुनाव लड़ रही हैं.