नई दिल्ली, 2 अक्टूबर. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 (Bihar Assembly Election 2020) के मद्देनजर कल यानि मंगलवार को दुसरे चरण का मतदान होना है. इससे पहले दिवंगत एलजेपी नेता और मोदी सरकार में मंत्री रहे रामविलास पासवान (Ram Vilas Paswan) के निधन को लेकर सूबे की राजनीति गरमा गई है. बिहार के पूर्व सीएम रहे जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) की पार्टी हिंदुस्तान अवाम मोर्चा ( Hindustani Awam Morcha) ने रामविलास पासवान की मृत्यु की जांच कराने की मांग की है. इसके लिए हम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को पत्र लिखा है. साथ ही पत्र में चिराग पासवान पर भी सवाल खड़े किये गए हैं.
बता दें कि हम ने पत्र में कहा है कि रामविलास पासवान के निधन से देश में शोक की लहर है. लेकिन देश के दुख से अलग लोकजनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान अंतिम संस्कार के दुसरे ही दिन ना सिर्फ मुस्कराते नजर आए बल्कि कट-टू-कट शूटिंग की बात कर रहे हैं. जिससे पासवान जी चाहने वाले और परिजनों के बीच कई तरह के सवाल उठने लगे हैं. यह भी पढ़ें-Bihar Assembly Election 2020: चिराग पासवान का नीतीश कुमार पर बड़ा आरोप, कहा-अगर मौजूदा मुख्यमंत्री जीत जाते हैं तो इनकी पहली पसंद महागठबंधन की सरकार बनाना होगी
ANI का ट्वीट-
Bihar: Hindustani Awam Morcha (HAM) writes to PM Narendra Modi demanding investigation into the death of LJP leader Ram Vilas Paswan.
"There are several doubts that bring his son Chirag Paswan in question," reads the letter. pic.twitter.com/we0GqKfB0b
— ANI (@ANI) November 2, 2020
ज्ञात हो कि पत्र में हम की तरफ से यह भी कहा गया कि रामविलास पासवान जी के निधन से जुड़े कई ऐसे सवाल हैं जो चिराग पासवान को कटघरे में खड़े करते हैं. हम ने अपने पत्र में मेडिकल बुलेटिन न जारी करने को लेकर भी सवाल उठाए हैं. हम ने पूछा है कि आखिर किसने कहने पर रामविलास पासवान से अस्पताल में तीन लोगों को मिलने की इजाजत थी.