बिहार: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का यू-टर्न, कहा- कई लोगों को संन्यास दिलाकर ही लूंगा संन्यास, क्या नीतीश कुमार पर था निशाना?

केंद्रीय मंत्री और बिहार के बेगूसराय से बीजेपी के सांसद गिरिराज सिंह ने राजनीति से संन्यास वाले बयान पर सफाई दी है. गिरिराज सिंह ने बुधवार को कहा कि मैं राजनीति में क्रांति करने आया हूं, संन्यास लेने से पहले कई लोगों को संन्यास दिला दूंगा. उन्होंने कहा कि कई लोगों को संन्यास दिलाकर के ही हम संन्यास लेंगे.

गिरिराज सिंह (Photo Credits-ANI/File)

केंद्रीय मंत्री और बिहार के बेगूसराय (Begusarai) से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने राजनीति से संन्यास वाले बयान पर सफाई दी है. गिरिराज सिंह ने बुधवार को कहा कि मैं राजनीति (Politics) में क्रांति करने आया हूं, संन्यास लेने से पहले कई लोगों को संन्यास दिला दूंगा. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि कई लोगों को संन्यास दिलाकर के ही हम संन्यास लेंगे. दरअसल, इससे पहले गिरिराज सिंह ने मंगलवार को कहा था कि उनकी राजनीतिक पारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के दूसरे कार्यकाल के साथ खत्म हो सकती है. संवाददाताओं ने गिरिराज सिंह से बिहार में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री पद की उनकी दावेदारी के बारे में सवाल किया था.

इस पर गिरिराज सिंह ने कहा था, ‘मैं पार्टी के उन कार्यकर्ताओं में से एक हूं जो कश्मीर के भारत से एकीकरण का सपना लेकर सार्वजनिक जीवन में आए थे. जिस सपने के लिए श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने अपना जीवन बलिदान कर दिया, उसे मोदी ने साकार किया.’ उन्होंने कहा था, ‘मैं सत्ता या पद प्राप्त करने के लिए राजनीति में नहीं आया था. इसलिए मुझे लगता है कि मेरी राजनीतिक पारी समापन की ओर है. यह प्रधानमंत्री मोदी के वर्तमान कार्यकाल के बाद समाप्त हो सकती है.’ यह भी पढ़ें- बिहार: बेगूसराय में SDO की लापरवाही पर भड़के गिरिराज सिंह, बीच सड़क पर लगाई क्लास, देखें Video.

गौरतलब है कि बिहार में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले ही मुख्यमंत्री पद के 'चेहरे' को लेकर एनडीए में विवाद शुरू हो गया है. हाल ही में पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के विधान पार्षद संजय पासवान ने नीतीश कुमार के नेतृत्व पर सवाल खड़ा किया था.

Share Now

\