बिहार (Bihar) की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी (Rabri Devi) ने आम बजट (Budget 2019) को पूरी तरह बेकार का बजट बताया है. उन्होंने कहा कि इस बजट में महिलाओं के लिए कोई फायदे की बात का प्रस्ताव नहीं किया गया है. बजट से साफ है कि सभी क्षेत्रों में निजीकरण हो रहा है और आम लोग महंगाई की मार और झेलेंगे. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार (Modi Government) बड़े-बड़े पूंजीपतियों और कंपनियों के लिए काम करती है. इस बजट से मोदी ने जनता को ठगने का काम किया है. राबड़ी देवी ने कहा कि यह बजट आम लोगों के लिए नहीं है. इसमें बिहार को नजरअंदाज किया गया है. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलना चाहिए था, लेकन नहीं दिया गया.
वहीं, राष्ट्रीय जनता दल ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर लिखा, 'निर्मला सीतारमण का कहना है कि 2022 तक हर घर में बिजली पहुंचा देंग.. नरेंद्र मोदी तो चुनाव प्रचार में बोल रहे थे कि पहुंचा दी है घर - घर? वहीं, आरजेडी विधायक विजय प्रकाश ने भी बजट पर नाराजगी जताते हुए कहा कि बजट में एक बार फिर से बिहार के साथ सौतेला व्यवहार किया गया है. उन्होंने कहा कि इसका बदला बिहार की जनता 2020 के विधानसभा चुनाव में लेगी. यह भी पढ़ें- Budget 2019: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया बजट, जानिए क्या सस्ता हुआ और क्या महंगा
निर्मला सीतारमण का कहना है कि 2022 तक हर घर में बिजली पहुंँचा देंगे ..
नरेंद्र मोदी तो चुनाव प्रचार में बोल रहे थे कि पहुँचा दी है घर - घर?
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) July 5, 2019
उधर, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा संसद में शुक्रवार को पेश किए गए केंद्रीय बजट की सराहना करते हुए इसे स्वागतयोग्य बताया. उन्होंने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था को 50 खरब डॉलर तक पहुंचाने का लक्ष्य प्रशंसनीय है. वहीं, बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आम बजट की प्रशंसा करते हुए कहा है कि बजट में जो टैक्स का प्रावधान किया गया है, वह अमीरों के लिए है, जबकि गरीबों के लिए बजट में बिजली, घर और सड़क, रसोई गैस पर ध्यान दिया गया है.
आईएएनएस इनपुट