Bihar Assembly Elections 2020: महागठबंधन की बढ़ सकती है टेंशन, JMM ने मांगी 12 सीट

बिहार विधानसभा चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) से अपने प्रभाव वाले 12 विधानसभा सीटों की मांग की है। कहा जा रहा है कि इस दावेदारी को लेकर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जल्द ही राजद नेता तेजस्वी यादव से बात करेंगे। झामुमों के सूत्रों के मुताबिक, पार्टी ने महागठबंधन में 12 सीटों की मांग की है

हेमंत सोरेन (Photo Credits: IANS)

Bihar Elections 2020: बिहार विधानसभा चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा (Jharkhand Mukti Morcha) ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) से अपने प्रभाव वाले 12 विधानसभा सीटों की मांग की है. कहा जा रहा है कि इस दावेदारी को लेकर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren)  जल्द ही राजद नेता तेजस्वी यादव से बात करेंगे.  झामुमों के सूत्रों के मुताबिक, पार्टी ने महागठबंधन में 12 सीटों की मांग की है. झामुमो के सचिव विनोद पांडेय ने कहा, "झारखंड के मुख्यमंत्री मंगलवार या बुधवार को तेजस्वी यादवजी से बात करेंगे.

झामुमो उन क्षेत्रों में चुनाव लड़ेगा, जहां हमारा मजबूत आधार है. झारखंड में हम सत्तारूढ़ गठबंधन का नेतृत्व कर रहे हैं, जहां राजद भी एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. उन्होंने कहा, "हमारी इच्छा बिहार में भी मजबूत महागठबंधन की है.  हेमंतजी और तेजस्वीजी दोनों परिपक्व हैं और वे ऐसा फैसला लेंगे, जो धर्मनिरपेक्ष ताकतों को मजबूत करेगा. इस बीच, राजद के सांसद मनोज झा ने कहा कि राजद और झामुमो की नैसर्गिक दोस्ती है. झारखंड सरकार में राजद भी शामिल है. उन्होंने कहा कि सीटों की संख्या को लेकर तो वे नहीं बताएंगे, लेकिन दोनों दलों के नेता परिपक्व हैं और सीटों को लेकर कहीं कोई विवाद नहीं होगा. यह भी पढ़े: Bihar Assembly Elections 2020: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए NDA में 50-50 फॉर्मूले पर मंथन, 119 सीटों पर BJP लड़ सकती है चुनाव

बिहार की 243 विधानसभा सीटों में से महागठबंधन में हुए फैसले के मुताबिक, राजद 144 सीटों पर चुनाव लड़ेगा और कांग्रेस 70 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. भाकपा (माले) को 19 सीटें, भाकपा को 6 और माकपा 4 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी. राजद अपने कोटे से ही झामुमो को भी सीट देगा.

Share Now

\