Bihar Elections 2020: नीतीश कुमार की सभा में लगे लालू जिंदाबाद के नारे, भड़के सीएम बोले- तुमको वोट नहीं देना है तो मत दो लेकिन हल्ला मत करो
लालू यादव और सीएम नीतीश कुमार (Photo Credit- PTI)

Bihar Elections 2020: बिहार विधानसभा चुनाव अपने चरम पर हैं. राजनीतिक पार्टियों के नेता जीत को लेकर चुनावी अखाड़ा में उतर चुके हैं. इस बीच उन्हें लोगों की नाराजगी का भी शिकार होना पड़ रहा है.  सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) चौथी बार सत्ता हासिल करने के लिए जी जान से चुनाव प्रचार में जुटे हैं. बुधवार को वे छपरा में एक सभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे थे. स्टेज पर  सभा को संबोधित कर ही रहे थे कि मंच के सामने से लालू जिंदाबाद  (Lalu Jindabaad)  के नारे लगाए गए. जिसके सुनकर वे भड़क गए और नारा लगाने वाले पर बरस पड़े.

सभा में लालू यादव (Lalu Yadav) के जिदांबाद के नारे लगाने पर उन्होंने भड़कते हुए कहा कि “ये बीच में क्या बोल रहे हो जी, क्या बोल रहे हो, जरा हाथ उठाओ तो कौन है. क्या अनाप-शनाप बोल रहे हो. जरा अपना हाथ उठाओ.” इसके बाद  सीएम नीतीश ने मंच से ही कहा कि “यहां पर ये सब हल्ला मत करो. तुमको अगर वोट नहीं देना है तो मत दो, लेकिन हल्ला मर करों शांत रहो. जिसके बाद सभा में मौजूद लोग जो लालू यादव के पक्ष में नारे लगा रहे थे. किसी तरह चुप हुए. यह भी पढ़े: Bihar Elections 2020: RJD नेता तेजस्वी यादव पर भीड़ से फेंकी गई चप्पल, देखें औरंगाबाद रैली का वह विडियो

बुधवार को जहां नीतीश कुमार के विरोध में लोग नारे लगा रहे थे. वहीं बिहार के औरंगाबाद में मंगलवार को आरजेडी नेता तेजस्वी यादव को भी बिहार के औरंगाबाद की एक सभा में लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा. सभा में मौजूद लोगों में किसी ने नाराज होकर उनके ऊपर स्टेज पर चप्पल भेज  दिया. वहीं बुधवार को केन्द्रीय मंत्री आरके सिंह को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा. वे बिहार के भोजपुर में जब एक रैली में शामिल होने के लिए वे जा रहे थे. रास्ते में खड़े लोगों ने उनके काफिले को काला झंडा दिखाते हुए उनके विरोध में नारे लगाए.