Bihar Assembly Elections 2020: बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद राजनीतिक पार्टियां चुनाव प्रचार में लग गई हैं. बिहार में बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार कल अपने चुनावी रैली की शुरुआत बिहार के बांका से करने वाले हैं. जिस रैली को लेकर तैयारी जोरो पर हैं. कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार (Nitish Kumar) अपनी इस रैली के जरिये जहां वे बिहार में उनके द्वारा किये गए विकास के कामों को गिनाएंगे. वहीं विपक्ष पर जमकर हमला कर सकते हैं.
वहीं बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जेडीयू से पहले बीजेपी (BJP) चुनाव की शुरुआत कर चुकी हैं. रविवार को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) बिहार पहुंचे थे. जहां पर उन्होंने जय प्रकाश नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद गया में एक विशाल रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी के कामों की तारीफ किया था. वहीं विपक्ष पर उन्होंने जमकर हमला किया था. यह भी पढ़े: Bihar Elections 2020: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए BJP ने जारी की दूसरे चरण के लिए 46 उम्मीदवारों की लिस्ट, यहां देखें पूरी सूची
Bihar Chief Minister and JD(U) chief Nitish Kumar to kick-start his election campaign tomorrow with a rally in Banka. (File photo)#BiharElections pic.twitter.com/ef4Y0Lguj5
— ANI (@ANI) October 13, 2020
बता दें कि बिहार में जेडीयू बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही हैं. बिहार की विधानसभा की 243 सीटों में जहां जेडीयू 122 सीट पर चुनाव लड़ रही हैं. वहीं बीजेपी 121 सीटें मिली हैं. इन प्रमुख सीटों के चुनाव के लिए तीन चरण 28 अक्टूबर, 3 नंवबर, और 7 नवंबर को वोट डालें जाएंगे. जिन वोटों की गिनती 10 नवंबर को की जायेंगी