बिहार सरकार ने अपराधियों के सामने टेके घुटने, हाथ जोड़कर की विनती कहा-पितृ पक्ष में अपराध न करें
बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी (Photo Credits: IANS/File)

पटना: बिहार सरकार की बेबसी इस कदर बढ़ गई है कि खुद उपमुख्यमंत्री को अपराधियों से हाथ जोड़कर विनती करनी पड़ रही है कि वे अपराध कम करें. बिहार में लगातार अपराध बढ़ रहे हैं. रविवार को मुजफ्फरपुर में पूर्व मेयर को और उनके वाहन चालक की अपराधियों ने AK-47 से हत्या कर दी. घटना के ठीक दुसरे दिन सोमवार को सुशील मोदी ने अपराधियों से अपील की कि कम से कम पितृपक्ष में अपराध न करें. इस बयान को लेकर सुशील मोदी अब विपक्ष के निशाने पर भी आ गए हैं. पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने उन पर जमकर निशाना साधा है.

दरअसल सुशील मोदी सोमवार को गया शहर में एक कार्यक्रम में शिरकत की. इस मौके पर डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने कहा, “किसी भी बाहर से आने वाले व्यक्ति को शिकायत करने का कोई भी मौका नहीं मिलना चाहिए…और मैं अपराधियों से भी हाथ जोड़कर आग्रह करूंगा कि कम से कम पितृ पक्ष में तो छोड़ दीजिए…बाकी दिन आप को मना करें ना करें कुछ ना कुछ करते रहते हैं…और पुलिस वाले लगे रहते हैं…कम से कम ये 15-16 दिन ये जो धार्मिक उत्सव है…इस उत्सव में कोई ऐसा काम मत कीजिए…जिससे बिहार की प्रतिष्ठा…गयाजी की प्रतिष्ठा और आने वाले लोगों को कोई शिकायत करने का मौका मिले.” यह भी पढ़ें- पाकिस्तान में घुसकर दुश्मनों को मार गिराने वाला सेना का वीर जवान हुआ शहीद, सर्जिकल स्ट्राइक का थे हिस्सा

हिन्दू धर्म में गया में पितृ पूजा का विशेष महत्त्व से है. पितृ पक्ष के मौके पर पिंड दान करने के लिए देश और दुनिया के कोने-कोने से हिन्दू समुदाय के लोग गया पहुंचते है.

डिप्टी सीएम के इस बयान पर पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. तेजस्वी ने ट्वीट के जरिए सुशील मोदी पर निशाना साधा. तेजस्वी ने सुशील मोदी के बयान का हवाला देते हुए ट्वीट में लिखा, 'मैं अपराधियों से निवेदन करता हूं कि पितृपक्ष के दिनों मे कोई वारदात ना करें:-सुशील मोदी, उपमुख्यमंत्री,बिहार...खुलासा और दिलासा मास्टर की कुख्यात जोड़ी डर के मारे कुछ दिनो में अपराधियो के पैर भी पकड़े तो अचम्भित नहीं होना....क्योंकि बिहार पुलिस से ज्यादा AK-47 अपराधियों के पास है.'

बता दें कि बिहार के मुजफ्फरपुर में कथित रूप से AK-47 की मदद से अज्ञात बदमाशों ने पूर्व मेयर समीर कुमार और उनके वाहन चालक की हत्या कर दी. इसके बाद बदमाश वारदात को अंजाम देकर भाग निकले. पुलिस के मुताबिक यहां करीब 17-18 राउंड गोलियां चलाई गईं. यह भी पढ़ें-मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2018: भोपाल में आज होगा बीजेपी 'कार्यकर्ता महाकुंभ', पीएम मोदी और अमित शाह फूकेंगे चुनावी बिगुल