भोपाल: मध्यप्रदेश के चुनावी मैदान में बीजेपी प्रत्यक्ष रूप से कूद चुकी है. भोपाल से मंगलवार को इस चुनाव का बिगुल फूंका जाएगा. मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव प्रचार का आगाज बीजेपी ‘कार्यकर्ता महाकुंभ’ से करने जा रही है. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत कई दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे. इस कार्यक्रम के जरिए बीजेपी भोपाल में चुनाव का शंखनाद करेगी और अपने कार्यकर्ताओं में जोश भर कर उन्हें जीत का मंत्र देगी.
बीजेपी पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जयंती के मौके पर इस कार्यक्रम का आगाज कर रही है. पार्टी का दावा है कि इसमें 10 लाख से ज्यादा कार्यकर्ता शामिल होंगे और यह दुनिया का अब तक का सबसे बड़ा कार्यकर्ता सम्मलेन होगा. कार्यकर्ता महाकुंभ को भव्य बनाने के लिए पार्टी ने पिछले दिनों से मध्यप्रदेश में खासी मेहनत की है. ये कार्यकर्ता महाकुंभ भोपाल के जंबूरी मैदान में हो रहा है. बता दें कि साल 2014 में लोकसभा चुनाव से पहले भी बीजेपी ने जंबूरी मैदान में कार्यकर्ता महाकुंभ किया था. बीजेपी जंबूरी मैदान को अपने लिए 'लकी' मानती है. यह भी पढ़ें- जब सुषमा स्वराज से बोले डोनाल्ड ट्रंप- I Love India,पीएम मोदी के लिए कही यह बात...
Looking forward to interacting with the hardworking Karyakartas of @BJP4MP at the #KaryakartaMahakumbh in Bhopal today. https://t.co/ZxPSqlIoxJ
— Narendra Modi (@narendramodi) September 25, 2018
विश्व के सबसे लोकप्रिय राजनेता हमारे आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी और @BJP4India के अध्यक्ष श्री @AmitShah जी का राजा भोज की नगरी भोपाल के "अटल बिहारी वाजपेयी परिसर" जंबूरी मैदान में लाखों कार्यकर्ताओं की ओर से स्वागत-अभिनंदन है। #KaryakartaMahakumbh
— ShivrajSingh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 25, 2018
ऐसी है बीजेपी की तैयारियां
इस महाकुंभ को भव्य और शानदार और जानदार बनाने के लिए बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत इसमें झोंक दी है. प्रधानमंत्री और पार्टी अध्यक्ष के साथ-साथ इस कार्क्रम में सभी दिग्गज नेता एक साथ नजर आएंगे. इस कार्यक्रम के लिए जूंबूरी मैदान में 11 विशाल पंडाल बनाए गए हैं जिनमें केंद्र से प्रदेश तक के तमाम बड़े नेताओं की तस्वीरें सजी है साथ ही मैदान में कई बड़ी-बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई गई है. यह भी पढ़ें- ईंधन के दाम मंगलवार को भी बढ़े, पेट्रोल 14 तो डीजल 10 पैसे हुआ मंहगा
पार्टी सूत्रों के अनुसार इस कार्यकर्ता महाकुंभ में प्रदेश की 230 विधानसभाओं के 65,000 से अधिक मतदान केंद्रों से कार्यकर्ता शामिल होंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 11.30 बजे भोपाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे. दोपहर 12 बजे पीएम का भाषण होगा. यह भी पढ़ें- मोदी सरकार की नई योजना, अब नौकरी जाने पर सरकार देगी पैसा..पढ़िए