बिहार: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 16200 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला के जरिए देंगे पर्यावरण संरक्षण का संदेश
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Photo Credits: IANS)

बिहार (Bihar) में एकबार फिर मानव श्रृंखला (Human Chain) के जरिए पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने की तैयारी शुरू हो गई है. राज्य के नागरिक अगले वर्ष 19 जनवरी को एक-दूसरे का हाथ थामकर जल-जीवन-हरियाली अभियान का समर्थन करते हुए पर्यावरण संरक्षण का संदेश देंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर राज्य में तीसरी बार मानव श्रृंखला बनने जा रही है. 19 जनवरी, 2020 को पूरे राज्य के लोग एक-दूसरे का हाथ पकड़ कर खड़े होंगे. इस बार की मानव श्रृंखला कम से कम 16,200 किलोमीटर लंबी होगी.

इस आयोजन के लिए नोडल बने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आऱ क़े महाजन ने राज्य के सभी जिलाधिकारियों, पुलिस अधीक्षकों सहित अन्य अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं. निर्देश के मुताबिक, जिलों में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक मानव श्रृंखला बनने का रूट तय करेंगे. मुख्य सड़कों के साथ सहायक सड़कों पर भी मानव श्रृंखला बनाई जाएगी, जिसमें वर्ग एक से पांच तक के बच्चे भाग नहीं लेंगे. सभी जिलों के जिलाधिकारियों से 10 दिसंबर तक मानव श्रृंखला का रूट मांगा गया है.

यह भी पढ़ें : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कश्मीर दिवस पर की ‘मानव श्रृंखला’ की अगुवाई

निर्देश के मुताबिक, इस मानव श्रृंखला की शुरुआत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना के गांधी मैदान से करेंगे. सुबह 11.30 से दोपहर 12 बजे तक बनने वाली इस मानव श्रृंखला में सरकारी कर्मचारियों, संविदाकर्मियों, सरकारी-गैरसरकारी विद्यालयों, महाविद्यालयों के शिक्षकों और कर्मियों, जीविका दीदी, आशा कार्यकर्ता, सेविका, सहायिका और छात्र-छात्राएं शामिल होंगे. इसके लिए प्रचार-प्रसार भी किया जाएगा. उल्लेखनीय है कि इससे पहले शराबबंदी को लेकर बिहार में मानव श्रंखला का आयोजन किया जा चुका है.