नई दिल्ली: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) दिल्ली में आज शरद यादव से मिलने के लिए उनके निवास स्थान पहुंचे हुए थे. शरद यादव से मुलाकात के बाद लालू यादव ने बिहार में चिराग पासवान और तेजस्वी यादव के बीच गठबंधन को लेकर कहा कि हां, मैं उन्हें साथ देखना चाहता हूं. लालू यादव के इसी बयान पर चिराग ने सधे अंदाज में अपनी प्रतिक्रिया दी हैं, हालांकि उन्होंने अपने पत्ते नहीं खोले. चिराग ने कहा कि मैं लालू यादव की भावनाओं का सम्मान करता हूं. मैं आशीर्वाद यात्रा पर हूं. इस वक्त मेरा पूरा ध्यान आशीर्वाद यात्रा पर है.
वहीं अपने इस बयान के दौरान चिराग पासवान ने कहा कि आज लोक जनशक्ति पार्टी (RJD) के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल के साथ मुलाक़ात की. बिहार में जो क़ानून व्यवस्था और अपराध की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं, उसकी जानकारी हमने राज्यपाल को दी हैं. उन्होंने आश्वासन दिया है कि वे इस विषय पर बात करेंगे. यह भी पढ़े: मुलायम से मिलने के बाद लालू प्रसाद यादव ने आज शरद यादव से उनके निवास स्थान पर की मुलाकात
मैं उनकी(लालू प्रसाद यादव) की भावनाओं का सम्मान करता हूं। मैं आशीर्वाद यात्रा पर हूं। इस वक्त मेरा पूरा ध्यान आशीर्वाद यात्रा पर है: LJP नेता चिराग पासवान, लालू प्रसाद यादव द्वारा तेजस्वी यादव और चिराग पासवान को राजनीति में साथ आना चाहिए वाले बयान पर pic.twitter.com/BKHgRvWysY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 3, 2021
बता दें कि आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव जेल से जमानत पर बाहर आने के बाद वे लगातार नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं. सोमवार को वे दिल्ली में समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव और पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाक़ात की थी. मुलाकात के बाद कहा गया कि तीनों नेताओं के बीच उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई.