पटना: बिहार में इस साल विधानसभा का चुनाव होने वाला है. फिलहाल अभी तारीखों का ऐलान होना बाकि हैं. लेकिन बिहार में देखा जा रहा है कि अभी से ही नेताओं द्वारा बयान बाजी का सिलसिला शूरू हो गया है. लोक जनशक्ति पार्टी प्रमुख चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव को लेकर एक बयान दिया था. उनके जिस बयान का जवाब देते हुए तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने चिराग पासवान की तुलना भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी से कर डाली है.
दरअसल चिराग पासवान ने तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए कहा था कि तेजस्वी के पास कोई नेतृत्व क्षमता नहीं है. उनके जिस बयान का तेजस्वी यादव ने जवाब देते हुए कहा कि चिराग की हालत जवानी के आडवाणी जैसी हो गई है. जिस तरह से आडवाणी जी को वरिष्ठ नेता होने के बावजूद तवज्जो नहीं दी जा रही है वही हाल चिराग भाई का है. उनको न कोई इधर पूछ रहा है न कोई उधर पूछ रहा है. यह भी पढ़े: बिहार विधानसभा चुनाव 2020: चिराग पासवान शायद जो सोच रहे हैं वैसा कर नहीं पाएंगे
तेजस्वी यादव का चिराग पासवान पर तंज:
चिराग पासवान की हालत जवानी के आडवाणी जैसी हो गई है। जिस तरह से आडवाणी जी को वरिष्ठ नेता होने के बावजूद तवज्जो नहीं दी जा रही है वही हाल चिराग भाई का है। उनको न कोई इधर पूछ रहा है न कोई उधर पूछ रहा है: चिराग पासवान के नीतीश कुमार पर दिए बयान पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव pic.twitter.com/nY87ynIREi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 6, 2020
बता दें कि बिहार में इस साल के अंत से पहले ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में रामविलास पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी हो या आरजेडी या नीतीश कुमार की पार्टी या फिर बीजेपी हर कोई पार्टी इस चुनाव में जीत हासिल करना चाहेगी. लेकिन देश में जिस तरफ से कोरोना महामारी का प्रकोप है. उसकी देखते हुए अभी कुछ कहा नहीं जा सकता हैं कि बिहार में कब विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होगा.