Bihar Cabinet Expansion: नीतीश कैबिनेट में शाहनवाज हुसैन के बाद दूसरा मुस्लिम चेहरा होंगे जमा खान, BSP से JDU में हुए हैं शामिल
नीतीश कैबिनेट में शाहनवाज हुसैन के बाद दूसरा मुस्लिम चेहरा होंगे जमा खान
पटना: बिहार में लम्बे इंतजार के बाद आज नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ. बिहार में नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के मंत्रिमंडल का विस्तार पहले ही हो गया होता. लेकिन बीजेपी की तरफ से हरी झंडी नहीं मिल रही थी. जिसको लेकर जेडीयू और बीजेपी के नेताओं के बीच कई बार बैठक हुई. अंत में बीजेपी की तरफ से हरी झंडी मिलने के बाद आज बिहार में नितीश कुमार के मंत्रिमंडल में का विस्तार हुआ. जिसमें बीजेपी कोटे से 9 और जेडीयू से 8 नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली. शपथ लेने वाले नेताओं में बीजेपी से शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain) और जेडीयू से जमा खान (Jama khan) ने मंत्री पद की शपथ ली हैं.
जमा खान बिहार में पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में बहुजन समाजवादी पार्टी (BSP) से एक मात्र विधायक चुनाव जीतने में कामयाब हुए थे. जिन्होंने हाल के दिनों में नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद जेडीयू में शामिल हुए. जेडीयू में शामिल होने के बाद नीतीश कुमार ने उन्हें तोहफा देते हुए अपने कैबिनेट में शामिल किया. वहीं आज नीतीश कुमार के कैबिनेट विस्तार में बीजेपी से शाहनवाज हुसैन के अलावा सम्राट चौधरी, सुभाष सिंह, आलोक रंजन झा, प्रमोद कुमार, जनक राम, नारायण प्रसाद, नितिन नवीन, नीरज सिंह बबलू समेत कुल 9 लोगों को मंत्री बनाया गया है. यह भी पढ़े: Bihar Cabinet Expansion: बिहार कैबिनेट का हुआ विस्तार, बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन, सुशांत के भाई नीरज सिंह सहित इन नेताओं ने ली शपथ
वहीं जेडीयू की ओर से श्रवण कुमार लेसी सिंह, संजय झा, मदन सहनी भी नीतीश के सहयोगी के तौर पर मंत्रिमंडल में शामिल हुए. निर्दलीय विधायक सुमित कुमार सिंह, जयंत राज और सुनील कुमार ने भी मंत्री पद की शपथ ली है. इस मंत्रिमंडल विस्तार में जेडीयू में शामिल हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) और विकासशील इंसान पार्टी से किसी को भी मंत्री नहीं बनाया गया है.
बता दें कि बीएसपी से जेडीयू में शामिल होने वाले जमा खान बीएचयू से पासआउट जमा खान उत्तर प्रदेश की राजनीति की गहरी समझ रखते हैं. 2020 के आखिर में हुए बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी के दिग्गज नेता और मंत्री बृजकिशोर बिंद को हराकर जमा खान ने सबको चौंका दिया था. लेकिन चुनाव के कुछ दिन बाद उन्होंने पाला बदलते हुए जेडीयू में शामिल हो गए.