Lalan Paswan on Lalu Yadav's Viral Audio: लालू यादव के वायरल ऑडियो पर बीजेपी विधायक ललन पासवान ने कहा-मुझे फोन कर उन्होंने स्पीकर को तत्काल गिराने की बात की

बिहार विधानसभा स्पीकर के चुनाव में एनडीए उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है. बीजेपी के विजय सिन्हा नए विधानसभा स्पीकर चुने गए हैं. लेकिन इससे पहले लालू यादव के कथित ऑडियो को लेकर जमकर बयानबाजी हुई है. साथ ही बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने आरोप लगाया कि लालू यादव ने बीजेपी विधायक ललन पासवान को महागठबंधन के पक्ष में वोट करने के लिए प्रलोभन दिया.

बीजेपी विधायक ललन पासवान और लालू यादव (Photo Credits-ANI/Facebook)

नई दिल्ली, 25 नवंबर. बिहार विधानसभा स्पीकर के चुनाव में एनडीए (NDA) उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है. बीजेपी के विजय सिन्हा (Vijay Sinha) नए विधानसभा स्पीकर चुने गए हैं. लेकिन इससे पहले लालू यादव के कथित ऑडियो को लेकर जमकर बयानबाजी हुई है. साथ ही बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी (Sushil Kumar Modi) ने आरोप लगाया कि आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav)ने बीजेपी विधायक ललन पासवान को महागठबंधन के पक्ष में वोट करने के लिए प्रलोभन दिया. इसी बीच पुरे मसले पर बीजेपी विधायक ललन पासवान (Lalan Paswan) ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मुझे फोन कर लालू यादव ने स्पीकर को तत्काल गिराने की बात की.

बीजेपी विधायक ललन पासवान ने कहा कि लालू जी का फोन आया था तो मेरे PA ने फोन उठाया. मुझे लगा बधाई के लिए फोन किया है. वो कहने लगे कि स्पीकर को गिराना है तत्काल गिराना है. हमने ऐसा करने से मना कर दिया. यह भी पढ़ें-Sushil Modi Attacks on Lalu Yadav: बिहार में सियासी घमासान जारी, सुशील मोदी बोले-लालू यादव ने एनडीए विधायक को महागठबंधन के पक्ष में मतदान करने के लिए दिया प्रलोभन

ANI का ट्वीट-

गौर हो कि इससे पहले बिहार के पूर्व डिप्टी मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट करते हुए लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधा था. उन्होंने लिखा कि लालू यादव ने दिखाई अपनी असलियत. लालू प्रसाद यादव द्वारा NDA के विधायक को बिहार विधान सभा अध्यक्ष के लिए होने वाले चुनाव में महागठबंधन के पक्ष में मतदान करने हेतु प्रलोभन देते हुए.

Share Now

\