Lalu Yadav Phone Call: आरजेडी प्रमुख लालू यादव की बढ़ीं मुश्किलें, वायरल ऑडियो मामले में पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज
वायरल ऑडियो मामले में लालू यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पटना: चारा घोटाला मामले में रांची के जेल में बंद आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद (Lalu Prasad Yadav) द्वारा बीजेपी विधायक के साथ फोन पर की गई कथित बातचीत की ऑडियो क्लिप सामने आने के बाद राजनीति गर्मा गई है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) चाहती हैं कि लालू यादव के खिलाफ विधायकों के खरीद फ़रोख का लालच देने के मामले में उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए. लालू यादव के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए ही बीजेपी नेता ललन कुमार पासवान (Lallan Kumar Paswan) जिन्हें लालू यादव ने फोन किया था. उन्होंने आज पुलिस स्टेशन पहुंचकर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है. लालू यादव के खिलाफ वायरल ऑडियो मामले में के दर्ज होने के बाद उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं. क्योंकि केस दर्ज होने के बाद पुलिस मामले में जांच करने वाली है.
बीजेपी नेताओं के आरोप के अनुसार चारा घोटाला मामले में रांची ई जेल में बंद लालू यादव पीरपैंती से बीजेपी विधायक लल्लन कुमार पासवान को विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव से पहले उन्होंने पासवान को फोन किया. फोन करने के बाद उन्होंने पासवान से कहा कि वे चुनाव में शामिल ना हो. जिसके बाद लालू यादव का वीडियो क्लिप वायरल हो गया. लालू यादव के इस लालच को लेकर बीजेपी विधायक ललन कुमार पासवान खुद पटना के निगरानी पुलिस स्टेशन पहुंचे. यहां वे पुलिस स्टेशन के एसएचओ को ऑडियो क्लिप का ट्रांसक्रिप्ट सौंप कर लालू यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई . यह भी पढ़े: Lalan Paswan on Lalu Yadav’s Viral Audio: लालू यादव के वायरल ऑडियो पर बीजेपी विधायक ललन पासवान ने कहा-मुझे फोन कर उन्होंने स्पीकर को तत्काल गिराने की बात की
लालू यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज:
बता दें कि लालू यादव का वायरल ऑडियो क्लिप में वे यह कह रहे है कि ‘‘ हम आपका ठीक से ख्याल रखेंगे, आप कल विधानसभा अध्यक्ष पद के चुनाव में एनडीए उम्मीदवार को हराने में हमारी मदद कीजिए. ’’ऑडियो में विधायक अपनी पार्टी के खिलाफ वोट करने में अपनी दिक्कतों को बता रहे हैं . जिस पर लालू यादव कहते हैं ‘‘आपको चिंतित होने की जरूरत नहीं है. हमारा अपना विधानसभा अध्यक्ष होगा. हम इस सरकार को गिराकर अपनी सरकार बनाते ही आपको पुरस्कृत करेंगे.