Bihar Assembly Election 2020: महागठबंधन ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए सभी 243 सीटों के उम्मीदवारों की लिस्ट की जारी, यहां जानें कैंडिडेट नाम
बिहार में विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Polls 2020) के दौरान राजनीतिक दल के बीच एक-दूसरे से खुद को अच्छा साबित करने को लेकर आरोप-प्रत्यारोप की बारिश कर रहे हैं. वहीं जीत के लिए मैदान में दमदार उम्मीदवारों को उतार रहे हैं. ताकि जीत का पताका बुलंद हो. यह हाल सभी दलों का है. इसी कड़ी में महागठबंधन ने भी अपने उम्मीदवारों की लिस्ट को जारी कर दिया है. जिसमें कांग्रेस पार्टी (Congress) ने गुरुवार को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपने 49 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है. इसके अलावा लोकसभा उपचुनाव के लिए वाल्मीकि नगर सीट का ऐलान किया गया है. इसके अलावा आरजेडी (RJD) लेफ्ट ने भी सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है.
बिहार में विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Polls 2020) के दौरान राजनीतिक दल एक-दूसरे से खुद को अच्छा साबित करने को लेकर आरोप-प्रत्यारोप की बारिश कर रहे हैं. वहीं जीत के लिए मैदान में दमदार उम्मीदवारों को उतार रहे हैं. ताकि जीत का पताका बुलंद हो. यह हाल सभी दलों का है. इसी कड़ी में महागठबंधन ने भी अपने उम्मीदवारों की लिस्ट को जारी कर दिया है. जिसमें कांग्रेस पार्टी (Congress) ने गुरुवार को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपने 49 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है. इसके अलावा लोकसभा उपचुनाव के लिए वाल्मीकि नगर सीट का ऐलान किया गया है. इसके अलावा आरजेडी (RJD) लेफ्ट ने भी सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है.
बता दें कि इस समय बिहार का सियासी पारा गरम है. जीत के लिए हर नेता अपनी एड़ी चोटी का जोर लगा रहा है. वहीं गुरुवार को बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए राजद नेता तेजस्वी प्रसाद यादव सहित अब तक कुल 340 उम्मीदवारों ने पर्चा भरा है. वहीं तीसरे चरण के लिए अभी तक 19 लोगों ने नामांकन भरा है. इसी के साथ जीत के लिए और जनता को लुभाने का हर प्रयास शुरू कर दिया गया है.
ANI का ट्वीट:-
गौरतलब है कि राज्य में कुल 243 सीटों के लिए तीन चरणों में चुनाव होने हैं. पहले चरण में 71 सीटों पर 28 अक्टूबर को, दूसरे चरण में 94 सीटों पर तीन नवंबर को और तीसरे चरण में 78 सीटों पर सात नवंबर को मतदान होना है. तेजस्वी का राघोपुर सीट पर मुख्य मुकाबला शामिल भाजपा प्रत्याशी सतीश कुमार से होगा, जो 2010 के विधानसभा चुनाव में तेजस्वी की मां और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को इसी सीट से हराने के बाद चर्चा में आए थे. हालांकि, सतीश पिछली बार तेजस्वी के हाथों पराजित हुए थे.