Bihar Assembly Elections Results 2020: बिहार की चुनावी जंग में क्या है VIP नेताओं का हाल
बिहार में वोटों की गिनती जारी है. महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) राघवपुर सीट से आगे चल रहे हैं. बिहार के एग्जिट पोल में आगे चल रहे तेजस्वी यादव के सीएम बनने की चर्चा तेज है.
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections 2020) के वोटों की गिनती जारी है. शुरूआती रुझानों में NDA और महागठबंधन में कांटे की टक्कर दिख रही है. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के लिए राज्य की जनता का जनादेश कुछ ही देर में देश के सामने होगा. शुरूआती रुझानों में नीतीश कुमार को युवा तेजस्वी यादव सीधी टक्कर दे रहे हैं. तमाम एक्जिट पोल के रुझान बदलाव के संकेत दे रहे हैं. हालांकि शुरूआती रुझानों में अभी तक कड़ी टक्कर दिख रही है. राज्य की कुल 243 विधानसभा सीटों पर मतदान हुए.
बिहार में वोटों की गिनती जारी है. महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) राघवपुर सीट से आगे चल रहे हैं. बिहार के एग्जिट पोल में आगे चल रहे तेजस्वी यादव के सीएम बनने की चर्चा तेज है. माना जा रहा है कि वो राज्य के सबसे युवा सीएम होंगे.
शुरूआती रुझानों में RJD के तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) पीछे चल रहे हैं. समस्तीपुर जिले की हसनपुर विधानसभा सीट के लिए काउंटिंग जारी है. इस सीट पर शुरुआती रुझान में तेज प्रताप यादव पिछड़ गए हैं. तेज प्रताप यादव ने वोटिंग की शुरुआत होने से ठीक पहले उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा- तेजस्वी भवः बिहार!
सहरसा विधानसभा सीट से महागठबंधन की प्रत्याशी लवली आनंद (Lovely Anand) पीछे चल रही हैं. एनडीए उम्मीदवार आलोक रंजन झा शुरूआती रूझानों में बढ़त बनाई है. लवली आनंद बिहार के चर्चित पूर्व सांसद आनंद मोहन की पत्नी हैं.
इमामगंज सीट पर मतगणना जारी हैं. यहां से हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) पार्टी के प्रमुख जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) आगे चल रहे हैं. नीतीश कुमार की वापसी के लिए रास्ता बनाने के लिए मजबूर होने के बाद मांझी ने 2015 में जेडीयू से नाता तोड़ लिया था. HAM ने इस चुनाव में NDA से गठबंधन किया है.
मुजफ्फरपुर विधानसभा सीट पर NDA के सुरेश शर्मा और महागठबंधन से कांग्रेस ने विजेंद्र चौधरी के बीच कड़ी टक्कर जारी है. परसा सीट से तेज प्रताप के ससुर और लालू के समधी चंद्रिका राय पीछे चल रहे है. शुरूआती रुझानों में NDA और महागठबंधन के बीच कांटे की टक्कर चल रही है.