Bihar Assembly Elections Results 2020: चुनाव नतीजों को लेकर दिग्विजय सिंह बोले-नीतीश जी को बड़ा दिल करके तेजस्वी के लिए सीएम पद की अनुशंसा करनी चाहिए
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 (Bihar Assembly Elections Results 2020) के नतीजे आ चुके हैं. इसके साथ ही एनडीए की सरकार बनने जा रही है. हालांकि तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) की पार्टी आरजेडी (RJD) ने सबसे अधिक सीटें विधानसभा चुनाव में जीती है. चुनाव नतीजों के बाद बयानबाजी का दौर शुरू है. इसी बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने चुनाव नतीजों को लेकर प्रतिक्रिया दी है.
नई दिल्ली, 11 नवंबर. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 (Bihar Assembly Elections Results 2020) के नतीजे आ चुके हैं. इसके साथ ही एनडीए की सरकार बनने जा रही है. हालांकि तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) की पार्टी आरजेडी (RJD) ने सबसे अधिक सीटें विधानसभा चुनाव में जीती है. चुनाव नतीजों के बाद बयानबाजी का दौर शुरू है. इसी बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने चुनाव नतीजों को लेकर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि नीतीश जी (Nitish Kumar) को बड़ा दिल करके तेजस्वी के लिए सीएम पद की अनुशंसा करनी चाहिए.
बता दें कि दिग्विजय सिंह ने कहा कि नीतीश जी को बड़ा दिल करके तेजस्वी के लिए मुख्यमंत्री पद की अनुशंसा कर देनी चाहिए और जदयू के जितने भी लोग हैं वो फॉर्मुला बना लें डिप्टी सीएम..जो भी पद उनको ठीक लगे.इस चुनाव आरजेडी को जहां 75 सीटों पर जीत मिली हैं वहीं बीजेपी ने 74 सीटों पर जीत का परचम लहराया है. जबकि जेडीयू को 43 सीटें मिली हैं. कांग्रेस ने 19 सीटों पर कब्जा किया है. एनडीए से अलग होकर चुनाव लड़ने वाली चिराग पासवान की पार्टी एलजेपी को सिर्फ एक सीट से ही संतोष करना पड़ा है. अन्य के खाते में 31 सीटें गई हैं. यह भी पढ़ें-Bihar Assembly Elections Results 2020: चुनाव नतीजों पर बोले चिराग पासवान- यह पीएम मोदी की जीत
ANI का ट्वीट-
वहीं बिहार में नीतीश कुमार की जीत के पीछे महिला वोटरों का भी बहुत बड़ा रोल है. बड़ी तादात में महिला वोटरों ने नीतीश कुमार की पार्टी को मतदान किया है. दुसरे और तीसरे चरण में महिलाओं ने पुरुषों से ज्यादा वोट किया है. जबकि साल 2019 के लोकसभा चुनाव में 60 फीसदी महिलाओं ने मतदान किया था.