Bihar Assembly Elections Results 2020: इमामगंज सीट से जीतन राम मांझी पीछे, आरजेडी के उदय नारायण चौधरी आगे

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के नतीजों को लेकर आज सुबह से ही वोटों की गिनती शुरू है. शुरूआती रुझानों मे जहां महागठबंधन आगे निकल गई थी अब वह एनडीए से पीछे हो गई है. अब तक के जो रुझान सामने आए हैं उसके मुताबिक एनडीए 120 सीटों पर जबकि महागठबंधन 113 सीटों पर आगे है. साथ ही दो सीटों पर चिराग पासवान की पार्टी एलजेपी आगे चल रही है. जबकि अन्य के खाते में 8 सीटें जा रही हैं.

जीतन राम मांझी (Photo Credits-PTI)

पटना, 10 नवंबर. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के नतीजों (Bihar Assembly Elections Results 2020) को लेकर आज सुबह से ही वोटों की गिनती शुरू है. शुरूआती रुझानों मे जहां महागठबंधन आगे निकल गई थी अब वह एनडीए (NDA) से पीछे हो गई है. अब तक के जो रुझान सामने आए हैं उसके मुताबिक एनडीए 120 सीटों पर जबकि महागठबंधन 113 सीटों पर आगे है. साथ ही दो सीटों पर चिराग पासवान (Chirag Paswan) की पार्टी एलजेपी (LJP) आगे चल रही है. जबकि अन्य के खाते में 8 सीटें जा रही हैं. इसी बीच एक बड़ी खबर बिहार के पूर्व सीएम और हम पार्टी के चीफ जीतन राम मांझी को लेकर सामने आ रही है. बताना चाहते हैं कि एनडीए में शामिल जीतन राम मांझी बिहार (Jitan Ram Manjhi) की इमामगंज विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. वे पीछे चल रहे हैं.

बता दें कि जीतन राम मांझी महागठबंधन की तरफ से आरजेडी उम्मीवार उदय नारायण चौधरी से पीछे चल रहे हैं. चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार आरजेडी के चौधरी को अब तक 10 हजार 153 वोट मिले हैं. जबकि जीतन राम मांझी को 8 हजार 432 वोट मिले हैं. वहीं एलजेपी की कुमारी शोभा सिन्हा को 2 हजार से अधिक वोट मिला है अब तक. यह भी पढ़ें-Bihar Assembly Elections Results 2020: बिहार में वोटों की गिनती जारी, दोनों गठबंधन के बीच कांटे की टक्कर

इमामगंज सीट से जीतन राम मांझी पीछे-

वहीं इससे पहले जीतन राम मांझी ने एग्जिट पोल को सिरे से नकार दिया था. साथ ही वे चिराग पासवान पर भी लगातार हमला बोलते रहे हैं. उन्होंने चिराग पासवान को आरजेडी का एजेंट करार दिया था और कहा था कि वे चुनाव के बाद नजर नहीं आने वाले हैं.

Share Now

\