Bihar Assembly Elections 2020 Exit Polls Live Streaming on ABP News: यहां देखें एबीपी न्यूज के एग्जिट पोल के नतीजे
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के लिए तीसरे यानि अंतिम चरण की वोटिंग खत्म हो गई है. इस चुनाव में अब तक सीधा मुकाबला तेजस्वी यादव बनाम नीतीश कुमार की नजर आ रहा है. हालांकि सीएम की कुर्सी पर कौन बैठेगा यह तो 10 नवंबर को पता चलेगा. चुनाव खत्म होने के साथ ही अलग-अलग न्यूज चैनलों के एग्जिट पोल सामने आ रहे हैं.
नई दिल्ली, 7 नवंबर. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 (Bihar Assembly Elections 2020) के लिए तीसरे यानि अंतिम चरण की वोटिंग खत्म हो गई है. इस चुनाव में अब तक सीधा मुकाबला तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) बनाम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की नजर आ रहा है. हालांकि सीएम की कुर्सी पर कौन बैठेगा यह तो 10 नवंबर को पता चलेगा. चुनाव खत्म होने के साथ ही अलग-अलग न्यूज चैनलों के एग्जिट पोल सामने आ रहे हैं. जिसमें आज तक, न्यूज 18, रिपब्लिक भारत, एनडीटीवी सहित एबीपी न्यूज (ABP News Exit Polls) का समावेश है. ऐसे में आप एबीपी न्यूज पर सबसे तेज एग्जिट पोल को लाइव देख सकते हैं.
ज्ञात हो कि एबीपी न्यूज पर शाम 6 बजे से आप लाइव एग्जिट पोल देख सकते हैं. वैसे एग्जिट पोल हमेशा सही साबित नहीं होते हैं. लेकिन इससे इतना अनुमान लगाया जा सकता है कि कौन किसपर भारी पड़ रहा है. एबीपी न्यूज पर बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के लिए 243 सीटों के लिए एग्जिट पोल आप देख सकेंगे. यह भी पढ़ें-Bihar Assembly Election 2020: बिहार में अंतिम चरण का मतदान जारी, कांग्रेस का दावा-हर बिहारी ने ठाना बिहार में बदलाव लायेंगे, महागठबंधन सरकार बनायेंगें
यहां देखें ABP एग्जिट पोल लाइव-
वहीं बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के एग्जिट पोल के जरिए आप इतना तो अनुमान लगा सकते हैं कि किसकी सरकार बनने जा रही है. एग्जिट पोल सही साबित होंगे यह हम नहीं कहते हैं. क्योंकि कई बार ये गलत भी साबित हुए हैं. आरजेडी ने यह चुनाव कांग्रेस और लेफ्ट के साथ मिलकर लड़ा है. जबकि जेडीयू ने बीजेपी, वीआईपी और हम के साथ लड़ा हुआ है. साथ ही एनडीए की सहयोगी एलजेपी ने यह चुनाव अकेले लड़ा है. महागठबंधन की तरफ से सीएम का चेहरा तेजस्वी यादव हैं.