बिहार विधानसभा चुनाव प्रचारक का दौर अपने चरम पर है. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) और महागठबंधन (Mahagathbandhan) एक दूसरे पर जमकर हमला कर रहे हैं. चुनाव प्रचार के दौरान जनता को लुभाने के लिए नेताओं की रैलियों का सिलसिला तेजी से जारी है. इस बीच आरजेडी नेता और महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार तेजस्वी यादव (Tejaswi Yadav) की सभा में जनता उनके हेलिकॉप्टर तक पहुंच गई. जिसे तेजस्वी यादव की सुरक्षा में बड़ा चुक माना जा रहा है. दरअसल चुनाव प्रचार के दौरान तेजस्वी यादव के साथ Y प्लस कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है. लेकिन सारी सुरक्षा फेल हो गई और लोगों की भीड़ सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए तेजस्वी यादव के हेलिकॉप्टर के करीब जमा हो गई.
वहीं, घटना के बाद आरजेडी ने ट्वीटकर अपनी प्रतिकिया दी, एक तरफ बिहार पुलिस अपने राजनीतिक आकाओं को खुश करने लिए बेकसूर नागरिकों पर मुंगेर में गोली चलाने में तनिक भी देर नहीं करती है! तो दूसरी ओर नेता प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव के लिए इतनी लचर सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम करती है कि कोई भी बड़ी आसानी से हेलीकॉप्टर तक पहुंच सकता है. यह भी पढ़ें:- Bihar Assembly Elections 2020: बिहार चुनाव में नीतीश कुमार का बड़ा दांव, आबादी के हिसाब से लोगों को मिले आरक्षण.
देखें VIDEO:-
एक तरफ बिहार पुलिस अपने राजनीतिक आकाओं को खुश करने लिए बेकसूर नागरिकों पर मुंगेर में गोली चलाने में तनिक भी देर नहीं करती है!
तो दूसरी ओर नेता प्रतिपक्ष @yadavtejashwi जी के लिए इतनी लचर सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम करती है कि कोई भी बड़ी आसानी से हेलीकॉप्टर तक पहुँच सकता है! pic.twitter.com/4WhImYMs5U
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) October 29, 2020
इसके साथ आरजेडी ने के वीडियो भी शेयर किया है. जिसमें देखा जाकता है कि कैसे लोग हेलिकॉप्टर के करीब पहुंच गए हैं, वहां पर खड़े होकर सेल्फी ले रहे हैं. सुरक्षा में सेंध को लेकर आरजेडी अपनी नारजगी जाहिर कर रही है. बता दें कि बिहार में पहले चरण का चुनाव हो चुका है. वहीं अब दो चरण के चुनाव होने है. ऐसे में तमाम पार्टियां अपनी पूरी ताकत झोंक दी है.