Bihar Assembly Elections 2020: गठबंधन का आकार बढ़ाने में जुटी आरएलएसपी, कई दलों से की बातचीत

बिहार विधानसभा चुनाव मैदान में इस बार कई गठबंधन देखने को मिलेंगे. इधर, सभी गठबंधन अपने आकार को बड़ा करने में भी जुट गए हैं. राजद नेतृत्व वाले महागठबंधन को छोड़कर निकली राष्ट्रीय लोक समता पार्टी ने बहुजन समाज पार्टी के साथ चुनावी मैदान में उतरने की घोषणा की है और अब उसकी नजर गठबंधन के आकार को बढ़ाने की है.

उपेंद्र कुशवाहा (Photo Credits: Twitter)

पटना, 2 अक्टूबर : बिहार विधानसभा चुनाव मैदान में इस बार कई गठबंधन देखने को मिलेंगे. इधर, सभी गठबंधन अपने आकार को बड़ा करने में भी जुट गए हैं. राजद नेतृत्व वाले महागठबंधन को छोड़कर निकली राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (RLSP) ने बहुजन समाज पार्टी (BSP) के साथ चुनावी मैदान में उतरने की घोषणा की है और अब उसकी नजर गठबंधन के आकार को बढ़ाने की है. सूत्रों का दावा है कि रालोसपा के नेताओं की राष्ट्रीय जन-जन पार्टी (RJJP) के नेताओं के साथ गठबंधन में आने की बात अंतिम दौर में पहुंच गई है.

राजजपा का भूमिहार और ब्राह्मणों पर अच्छी पकड़ मानी जाती है. माना जाता है कि बिहार के मगध प्रमंडल सहित कई इलाके में राजजपा का अपना वोट बैंक है. राजजपा के प्रमुख आशुतोष कुमार हालांकि किसी गठबंधन के साथ जाने को लेकर अभी कुछ स्पष्ट नहीं कहते हैं, लेकिन इतना जरूर कहा कि इस चुनाव में जात-पात को भूलकर बिहार के विकास की बात की जानी चाहिए.

यह भी पढ़ें: Bihar Assembly Elections 2020: RJD ने भ्रष्टाचार और कानून व्यवस्था को लेकर नीतीश सरकार पर साधा निशाना, सत्ता पक्ष बनाने में जुटी ’15 साल बनाम 15 साल’

इधर, रालोसपा के प्रमुख और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा भी एक दिन पहले अचानक दिल्ली चले गए हैं. कहा जा रहा है कि वे कांग्रेस के कुछ नेताओं के साथ भी संपर्क में हैं और साथ मिलकर चुनाव लड़ने को लेकर बात हुई है. हालांकि इसकी पुष्टि कोई नहीं कर रहा है.

इधर, रालोसपा के प्रवक्ता भोला शर्मा कहते हैं कि गठबंधन के आकार को बड़ा करने को लेकर कई दलों के नेताओं से बात चल रही है. उन्होंने कहा कि सत्ता और मुख्य विपक्ष को लेकर यह गठबंधन लोगों को विकल्प देने की तैयारी में है. उल्लेखनीय है कि 29 सितंबर को रालोसपा ने महागठबंधन से अलग होकर बहुजन समाज पार्टी के साथ एक गठबंधन बनाने की घोषणा की. इस गठबंधन में जनवादी पार्टी (सोशलिस्ट) भी शामिल है.

Share Now

\